ADVERTISEMENTREMOVE AD

साक्षी मलिक, विनेश फोगट ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बनाई जगह

विनेश फोगट के अलावा कोई भी फोगाट बहन विश्व चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक और पहलवान विनेश फोगट ने अगले महीने पेरिस में होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है.

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने लखनऊ में सेलेक्शन के लिए एक ट्रायल का आयोजन किया था जिसके बाद अलग अलग कैटेगरी के खिलाड़ियों का चयन किया गया.

रियो ओलिंपिक में 58 किलोग्राम के कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक 60 किलोग्राम की कैटेगरी में आने के बाद एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. साक्षी ने आने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी इसी कैटेगरी में क्वालिफाई किया है. वहीं एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली विनेश ने 48 किलोग्राम के केटेगरी में जगह बनाई.

गीता, बबिता फोगट विश्व चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं

विनेश फोगट के अलावा फोगाट बहनों में कोई भी विश्व चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगी क्योंकि गीता और बबिता ने ट्रायल्स में हिस्सा नहीं लिया जबकि रितु और संगीता क्वालिफाई करने में नाकाम रही.

इन खिलाड़ियों का हुआ सेलेक्शन

विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाने वाली पहलवानों में शीतल (53 किग्रा) , ललिता (55 किग्रा), पूजा ढांडा (58 किग्रा), शिल्पी (63 किग्रा), नवजोत कौर (69 किग्रा) और पूजा (75 किग्रा) शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×