ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन भी वो नहीं कर पाए जो विराट कोहली ने कर दिखाया: शेन वॉर्न

IPL 2018 में राजस्थान रॉयल्स के मेंटर शेन वॉर्न के मुताबिक इंग्लैंड दौरे में विराट कोहली बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को इस वक्त का सबसे अच्छा बल्लेबाज माना है. वॉर्न के मुताबिक हर एक फॉर्मेट में इन दोनों खिलाड़ियों को कोई सानी नहीं है. वॉर्न के मुताबिक विराट कोहली ने वो सब कुछ कर दिया है, जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेन वॉर्न वनडे क्रिकेट में सफलता से चेज करने के बारे में बात कर रहे थे. लक्ष्य का पीछा करने के मामले में अभी तक विराट कोहली 19 सेंचुरी जमा चुके हैं, सचिन तेंदुलकर (17 शतक) से दो ज्यादा. और अगर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी की बात की जाए तो सचिन के नाम 51 शतक हैं जबकि विराट कोहली ने 35 सेंचुरी ठोक दी हैं.

मुझे लगता है कि जिस तरह से विराट बल्लेबाजी करते हैं और ये अलौकिक है जिस तरह से उन्होंने वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए इतने शतक लगाए हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई भी, यहां तक की सचिन तेंदुलकर भी ये कर पाते
शेन वॉर्न, पूर्व क्रिकेटर, ऑस्ट्रेलिया

वॉर्न के मुताबिक तेंदुलकर और ब्रायन लारा उनके खेलने के दिनों के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज थे और आज की बात करें तो कोहली और डिविलियर्स सबसे ऊपर हैं. हालांकि इनमें से एक को चुनने में वो थोड़े कंफ्यूस दिखे.

हमें पता है कि सचिन और लारा हमारे वक्त के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज थे लेकिन विराट और एबी में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल है.  मैंने जिन्हें देखा है, उनमें विराट किसी से भी बेहतर खिलाड़ी हैं. गजब, कमाल का खिलाड़ी, मुझे उसकी एनर्जी और पैशन बेहद पसंद है. मुझे पता है कि जब वो 10 साल बाद संन्यास लेंगे तो सचिन के जैसा ही उनका औदा होगा. 
शेन वॉर्न, पूर्व क्रिकेटर, ऑस्ट्रेलिया

आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स के मेंटर शेन वॉर्न के मुताबिक आने वाले इंग्लैंड दौरे में विराट कोहली बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आपको बता दें कि आखिरी बार जब विराट ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेली थी तो सिर्फ 13.40 की औसत से 134 रन बनाए थे और भारत 4 मैचों की सीरीज 1-3 से हार गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×