ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL-10: पुणे को मात देकर हैदराबाद लगाना चाहेगी जीत की हैट्रिक

प्वांईट्स टेबल में हैदराबाद सनराइजर्स तीसरे स्ठान पर, और राइसिंग पुणे सुपरजाइंट सातवें स्ठान पर हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग-10 के 24वें मैच में राईजिंग पुणे सुपरजाइंट की टीम अपने होम ग्राउंड (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) पर शनिवार को हैदराबाद की टीम को चुनौती देगी. इस आईपीएल सीजन में पुणे की टीम पिछले सीजन की तरह प्वॉइंट टेबल में नीचे ही दिखाई दे रही है.

अभी तक पुणे ने पांच मैच खेले हैं, लेकिन टीम को सिर्फ दो ही मैच में जीत नसीब हुई है जबकि तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं हैदराबाद ने खेले हुए 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है और सिर्फ दो मैचों में टीम को हार मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्वांईट्स टेबल में हैदराबाद सनराइजर्स 8 अंक के साथ तीसरे स्ठान पर है और राइसिंग पुणे सुपरजाइंट 4 अंक के साथ सातवें स्ठान पर है.

पुणे के खेमे में बडे़ खिलाड़ियो का बल्ला है शांत

पुणे के खेमे में बहुत से बड़े-बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन फिलहाल वो अपने बल्ले का जौहर दिखाने में नाकाम रहे हैं. आईपीएल-10 के सबसे महंगे खिलाड़ी बैन स्टोक्स भी पुणे की टीम से खेल रहे हैं जो कि गेंद और बल्ले से किसी भी समय मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि, वो भी अबतक सिर्फ एक ही मैच में अपने बल्ले से जौहर दिखा सके हैं. वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ हाल में हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में फॉर्म में दिखाई दे रहे थे, लेकिन इस आईपीएल सीजन में अभी तक कुछ खास खेल नहीं दिखा पाए हैं. साथ ही महेंद्र सिंह धोनी भी इस आईपीएल सीजन में लगातार नाकाम होते दिख रहे हैं.

वहीं ओपनर अजिंक्य रहाणे भी पांच मैच खेलने के बाद 119 रन ही बना पाए हैं. पुणे के लिए चिंता की बात ये भी है कि टीम की ओपनिंग जोड़ी पांच में से सिर्फ एक बार ही 60 रन का स्कोर बना पाई है.

0

शानदार है हैदराबाद की गेंदबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद का बॉलिंग अटैक आईपीएल-10 में सभी टीमों से ज्यादा बेहतर रहा है. हैदराबाद के खेमें में अनुभवी आशीष नेहरा, दो शानदार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और मुस्तफिजूर रहमान हैं और सभी को प्रभावित करने वाले राशिद खान भी हैं.
आईपीएल-10 में अभी तक हैदराबाद ही एक ऐसी टीम है जिसके दो गेंदबाज लीडिंग विकेट टेकर्स की लिस्ट में टॉप 5 में हैं. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार(15 विकेट) पर्पल कैप के साथ पहले स्थान पर हैं और लैग स्पिनर राशिद खान(9 विकेट) तीसरे स्थान पर हैं. आईपीएल के इस सीजन में भुवनेश्वर कुमार के नाम एक और रिकॉर्ड है.

भुवनेश्वर कुमार ने इस सीजन में अभी तक खेले हुए 6 मैचों में सबसे ज्यादा(62) डॉट गेंदे फेंकी हैं.

हैदराबाद ने आईपीएल-10 खेले हुए 6 मैचों में 39 विकेट लिए हैं जो बाकी टीमों के लिए हुए विकेटों से ज्यादा हैं.

टीम


सनराइजर्स हैदराबाद :
डेविड वार्नर (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोईजेज हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लाघलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर, बरिंदर सरन, प्रवीण ताम्बे, केन विलियम्सन और युवराज सिंह.

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, एडम जम्पा, उस्मान ख्वाजा, महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, अशोक डिंडा, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, अंकित शर्मा, ईश्वर पांडे, जसकरण सिंह, बाबा अपराजित, दीपक चाहर, मयंक अग्रवाल, डेनियल क्रिस्टियन, लकी फर्गुसन, बेन स्टोक्स और मनोज तिवारी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×