ADVERTISEMENTREMOVE AD

करप्शन के आरोपी कलमाड़ी और चौटाला को बनाया IOA का आजीवन अध्यक्ष

खेलमंत्री विजय गाेयल ने कहा, ‘यह फैसला चौंकाने वाला है. दोनों करप्शन के आरोप झेल रहे हैं. मामले में कार्रवाई करेंगे’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन ओलिंपिक असोसिएशन (IOA) की चेन्नई में हुई आम सभा बैठक में सुरेश कलमाडी और आईएनएलडी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला को सर्वसम्मति से लाइफटाइम प्रेजिडेंट चुना गया है. इसका प्रस्ताव भारतीय ओलिंपिक संघ के संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता ने रखा, जिसे बैठक में मौजूद 150 लोगों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया. इस फैसले पर खेलमंत्री विजय गोयल ने आश्चर्य जताया है.

यह फैसला चौंकाने वाला है. कलमाड़ी और चौटाला करप्शन के गंभीर आरोप झेल रहे हैं. इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. 
विजय गोयल, खेल मंत्री

आईओए के सूत्रों ने बताया कि यह फैसला असोसिएशन की परंपराओं के मुताबिक ही लिया गया है. गौरतलब है कि सुरेश कलमाडी यूपीए शासनकाल के बहुचर्चित कॉमनवेल्थ घोटाले में आरोपी हैं. इंडियन नैशनल लोकदल प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अभय चौटाला भी आय से अधिक संपत्ति के केस का सामना कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×