ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 WC 2022: संजू सैमसन के टीम में ना चुने जाने के 5 कारण, पंत-हुड्डा पड़े भारी

Sanju Samson ने 2015 में T20 डेब्यू किया और अब तक 16 मैच खेल पाए हैं, उनके बाद डेब्यू करने वाले पंत ने 58 मैच खेले

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

T20 World Cup 2022 के लिए जब से BCCI सेलेक्टर्स ने टीम का चयन किया है. तब से कई ऐसे खिलाड़ियों की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर बड़े-बड़े खिलाड़ी कर रहे हैं जो भारतीय टीम का हिस्सा ऑस्ट्रेलिया में नहीं होंगे. इनमें से ही एक खिलाड़ी हैं संजू सैमसन, जिनको लेकर पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा कि उन्हें विश्व कप की टीम में होना चाहिए. हालांकि दानिश का मानना है कि दीपक हुड्डा की जगह संजू सैमसन को जगह मिलनी चाहिए थी.

लेकिन भारतीय टीम में संजू सैमसन का असल मुकाबला ऋषभ पंत के साथ है, जो उनके जैसा ही ऑप्शन हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि सेलेक्टर्स ने संजू को टीम में क्यों नहीं चुना. तो चलिए हम तीनों बल्लेबाजों को आंकड़ो की तराजू में तौलते हैं और देखते हैं कि संजू के सेलेक्ट ना होने की क्या वजहें हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. T20 अंतरराष्ट्रीय में संजूVSपंत

T20 International में ऋषभ पंत का प्रदर्शन

ऋषभ पंत ने 2017 में भारत के लिए पहला टी20 मैच खेला था. उसके बाद से पंत ने टीम इंडिया के लिए 58 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 126.22 के स्ट्राइक रेट से 934 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत ने 3 अर्धशतक लगाए हैं. और उनका औसत 24 का रहा है. पंत ने 58 मैचों में 35 छक्के और 79 चौके लगाए हैं.

T20 International में संजू सैमसन का प्रदर्शन

संजू सैमसन ने भारत के लिए टी20 में 2015 में डेब्यू किया था. लेकिन 7 सालों में वो मात्र 16 मैच ही खेल पाए हैं. वो लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. इन 16 टी20 मैचों में संजू ने 135.16 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं. जिसमें उनका एक अर्धशतक भी शामिल है. संजू सैमसन ने अपने टी20 करियर में 13 छक्के और 23 चौके लगाए हैं.

2. IPL 2022 में संजूVSपंत

IPL 2022 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए आईपीएल 2022 में 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 344 रन बनाए. इस सीजन में पंत का स्ट्राइक रेट 151.79 का रहा है. जबकि सर्वाधिक स्कोर उनका 44 रहा और 16 छक्के पंत ने लगाए.

IPL 2022 में संजू सैमसन का प्रदर्शन

संजू सैसमन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 17 मैच खेले और उसमें 146.79 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया और 26 छक्के मारे. संजू सैसमन का 2022 आईपीएल में 28.63 का एवरेज रहा.

3. कुल आंकड़ो में भी पंत काफी आगे

  • अगर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सारे आंकड़े मिलाकर देखें तो भी ऋषभ पंत संजू सैमसन पर भारी पड़ते हैं.

  • सैमसन ने अब तक अपने टी20 करियर में कुल 220 मैच खेलकर 5452 रन बनाए हैं.

  • संजू सैमसन ने 132.39 के स्ट्राइक रेट से 33 अर्धशतक लगाए हैं और उनका औसत 28.69 रहा है.

  • ऋषभ पंत ने अब तक कुल 171 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4301 रन बनाए हैं.

  • पंत ने 145.05 के स्ट्राइक रेट से 22 अर्धशतक लगाए हैं और उनका औसत 30.91 रहा है.

4. ये सारे आंकड़े तब और भी बड़े हो जाते हैं जब देखते हैं कि संजू सैसमन टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने भारत के लिए चंद मैचों में नीचे बल्लेबाजी की है. बाकी आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट तक में वो ओपनिंग में ही उतरते हैं. जबकि ऋषभ पंत 4,5 और 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. अगर टॉप ऑर्डर में देखें तो टीम इंडिया एकदम पैक दिखती हैं, वहां जगह बनना आसान नहीं है.

इसके अलावा पंत का बल्ला भले ही टी20 में अभी उस तरीके से नहीं चला है जैसे उनसे उम्मीद की जाती है लेकिन टेस्ट और वनडे में वो खुद को मैच विनर साबित कर चुके हैं. इसीलिए कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ उन्हें इतना लंबा रन दे रहे हैं क्योंकि शायद उनको लगता है कि जब पंत का बल्ला चलेगा तो हल्ला मचेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. क्या दीपक हुड्डा की जगह संजू को खिलाया जा सकता था?

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने सैमसन को लेकर कहा कि दीपक हुड्डा की जगह वो संजू को अपनी टीम में रखते, लेकिन असल में दीपक हुड्डा की रिप्लेसमेंट संजू सैमसन नहीं हो सकते हैं. क्योंकि दीपक हुड्डा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि संजू टॉप ऑर्डर में ज्यादा खेलते हैं. इसके अलावा संजू विकेटकीपर हैं और दीपक एक ऑफ स्पिनर का ऑप्शन टीम को देते हैं. हालांकि अभी उनकी बॉलिंग को रोहित शर्मा ने कुछ खास इस्तेमाल नहीं किया है.

अगर आंकड़ो की बात करें तो दीपक हुड्डा ने भारत के लिए अब तक 12 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 155.85 के स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया है. ये शतक ओपनिंग करते हुए आया था. दीपक हुड्डा का एवरेज 42 का है और उन्होंने 13 छक्के भी लगाए हैं. इसके अलावा एक विकेट भी उन्होंने लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×