ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस टेबल टेनिस स्टार ने अपने ऊपर लगे रेप के आरोपों को नकारा

घोष ने कहा उनकी एक्स गर्लफ्रेंड पैसों के लिये उन्हें ब्लैकमेल कर रही है, और उनका करियर बर्बाद करना चाहती है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियन सौम्यजीत घोष ने अपने खिलाफ लगाये गये रेप के आरोपों का गुरुवार को खंडन किया. घोष ने कहा कि आरोप लगाने वाली लड़की उनके रिश्ते खत्म होने के बाद अब उन्हें ब्लैकमेल कर रही है.

सौम्यजीत घोष पर 18 वर्षीय लड़की ने आरोप लगाये हैं, जिसके बाद इस खिलाड़ी का अगले महीने शुरू होने जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स की टेबल टेनिस टीम से बाहर होना तय माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मेरा करियर बर्बाद करने की साजिश'

सौम्यजीत घोष के खिलाफ कोलकाता के बाहरी इलाके बारासात में महिला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. घोष अभी जर्मनी में प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह लड़की पैसों के लिये उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और बलात्कार का आरोप उनके करियर को बर्बाद करने की साजिश है. अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए घोष ने कहा:

‘‘वह जो कुछ भी कह रही है वह झूठ है क्योंकि मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया. हम रिलेशनशिप थे लेकिन मैं अपने करियर पर ध्यान देना चाहता था और इसलिए मैंने उससे कहा कि साथ में रहना बहुत मुश्किल है. जब मैंने उससे रिश्ता तोड़ा तो उसने मुझे, मेरे परिजनों और मेरे दोस्तों को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पिछले डेढ़ साल से वह हमें धमकी देने और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ. मुझे लगता है कि मेरे राष्ट्रमंडल खेलों के लिये रवाना होने से ठीक पहले यह सब पूरी योजना के साथ किया गया. वो ऐसा मेरा करियर बर्बाद करने के लिये कर रही है.’’
-सौम्यजीत घोष, टेबल टेनिस खिलाड़ी  
0

लड़की की मां ने दी है जमीन

घोष ने कहा कि जब वो और आरोप लगाने वाली लड़की रिलेशनशिप में थे, तब उनके लड़की के घरवालों से अच्छे संबंध थे. और जब उन्हें अर्जुन पुरस्कार मिला था, तब उस लड़की की मां भी उनके साथ थी.

उन्होंने कहा, ‘‘उसकी मां ने कोलकाता के बाहरी इलाके में मुझे जमीन भी दी है. यह जमीन मेरे और उसके (लड़की) नाम पर है. मैंने उसके पिता के इलाज के लिये पैसा भी दिया था. मैंने अपने क्रेडिट कार्ड से 50 हजार रुपये दिये थे और मेरे पास इसे साबित करने के लिये बिल भी हैं.''

बता दें कि भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने घोषणा की है कि वह इस खिलाड़ी को निलंबित कर सकता है. इसके बाद घोष के ऊपर कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही है.

इस बारे में जब घोष से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मेरे निलंबन के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है. मुझे भारतीय टेबल टेनिस महासंघ से बात करनी होगी.'' नेशनल चैंपियन रह चुके सौम्यजीत ने 2012 और 2016 के ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - मोहम्मद शमी फिक्सिंग के आरोपों से बरी, मिल गया BCCI कॉन्ट्रैक्ट

[क्‍विंट ने अपने कैफेटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×