ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 10 : उनादकट की हैट्रिक, हैदरबाद में पुणे ने लगाया जीत का चौका

पुणे के गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल के 44वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हरा दिया. पुणे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 149 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 136 रन ही बना पाई. पुणे के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयदेव की जय-जय!


149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम का पहला विकेट 5वें ओवर में शिखर धवन के रूप में 25 रन पर गिरा. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केन विलियमसन को भी बेन स्टोक्स ने ही उसी ओवर में चलता किया.

29 रन पर 2 विकेट गिर जाने के बाद हैदराबाद दबाव में थी, ऐसे में टीम के कप्तान और ऑरेंज कप होल्डर डेविड वार्नर ने एक छोर संभाले रखा. युवराज सिंह और वार्नर ने तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की.

पुणे के गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 30 रन दे कर 5 विकेट अपने नाम किए. उनादकट ने आखिरी ओवर में एक भी रन नहीं दिया और ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर बिपुल शर्मा, राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार को आउट करते हुए सीजन की तीसरी हैट्रिक जमा दी.

टीम का तीसरा विकेट वार्नर(40) के रूप में गिरा. वार्नर के बाद बल्लेबाजी करने आए मोइसे हेनरिके, युवराज का ज्यादा देर तक साथ नहीं दे पाए और 4 रन बनाकर आउट हो गए. जब तक युवी क्रीज पर मौजूद थे तो हैदराबाद की उम्मीदें बरकरार थी लेकिन जैसे ही 5वें विकेट के रूप में युवराज (47) 117 रन पर आउट हुए तो पुणे ने शिकंजा कस दिया.

 पुणे के गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.  
जीत के बाद पुणे की टीम (फोटो: BCCI)

आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 12 रन चाहिये थे लेकिन पुणे के गेंदबाज जयदेव उनादकट ने हैट्रिक लेकर हैदराबाद को हार के मुंह में धकेल दिया.

0

पुणे- 148/8


पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. पुणे को पहला झटका पिछले मैच के स्टार खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी के रूप में 6 रन पर लगा. त्रिपाठी के बाद अजिंक्य रहाणे ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 22 रन के स्कोर पर अपना विकेट गवां बेठे.

दूसरे विकेट के बाद स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स ने तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की

 पुणे के गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.  
सिद्धार्थ कॉल ने अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया (फोटो: BCCI)
हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कॉल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए.

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने 2 छक्के और चौके की मदद से 31 रन बनाए.

आईपीएल से जुड़ी हर एक खबर के लिए हमारी माइक्रोसाइट पर आइए...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×