ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज रात उसैन बोल्ट की आखिरी रेस, क्या गोल्ड के साथ खत्म होगा करियर?

इससे पहले 100 मीटर की रेस में तीसरे स्थान पर रहे थे दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट शनिवार को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की आखिरी रेस दौड़ेंगे. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बोल्ट 4x100 मीटर प्रतियोगिता में बोल्ट आखिरी बार ट्रैक पर दौड़ते नजर आएंगे. बोल्ट ने पहले ही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 के बाद संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था.

उसैन बोल्ट वो एथलीट हैं जो चंद सेकेंड्स में दर्शकों को वो मजा दे जाते हैं जो फुटबॉल के 90 मिनट, क्रिकेट के 7.30 घंटे और हॉकी के 60 मिनट के बराबर होता है. बोल्ट ने एथलेटिक्स को लेकर लोगों में गजब का उत्साह पैदा किया है. ऐसे में उनकी विदाई काफी भावुक होगी इसमें कोई शक नहीं

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उसैन बोल्ट ने अपने करियर में 100, 200 और 4x100 मीटर रेस में कुल 8 ओलंपिक गोल्ड मैडल जीते हैं. साथ ही बोल्ट इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर की रेस में लगातार तीन बार ओलंपिक गोल्ड मैडल जीता हो. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 11 गोल्ड मैडल जीते हैं.

इससे पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बोल्ट 100 मीटर की रेस में तीसरे स्थान पर रहे थे और बोल्ट ने रेस हारने के बाद कहा था कि पहली बार किसी रेस को भागने के बाद उनके पैरों में दर्द हुआ. उम्मीद है कि 4X100 मीटर रेस में बोल्ट जीत जरूर हासिल करेंगे और गोल्डन ब्वॉय की गोल्डन विदाई होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×