दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे ही सबसे तेज हैं. उन्होंने रियो ओलंपिक में 100 मीटर की दौड़ में गोल्ड जीतकर हैट्रिक लगा दी है.
इससे पहले 2008 और 2012 के ओलंपिक में भी बोल्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीते थे.
अब उन्होंने कुल मिलाकर ओलंपिक में 7 गोल्ड जीत लिए हैं. वहीं अगर 2008 से ओलंपिक और वर्ल्ड चैम्पियनशिप की बात करें, तो बोल्ट ने 18 गोल्ड अपने खाते में जमा किए हैं.
अभी भी बाकी है रियो का सफर
रियो में बोल्ट की रेस का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. वो अभी 200 मीटर और 4X100 मीटर की रिले रेस में भी हिस्सा लेंगे और उम्मीद है कि 2 और गोल्ड वो जीत सकते हैं. इसके बाद उनके मेडल की संख्या 09 हो जाएगी.
9.58 सेकेंड का बनाया है रिकॉर्ड
बोल्ट ने 2009 में 100 मीटर की रेस में 9.58 सेकेंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जो वह आज तक दोबारा खुद भी नहीं तोड़ पाए हैं. ये रेस बोल्ट ने बर्लिन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दौड़ी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)