विराट कोहली (Virat Kohli) के आईपीएल (IPL) में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) की कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद उनके फैंस बेहद निराश हैं. उनके इस फैसले के बाद क्रिकेट प्रेमियों, विराट के फैंस और इस खेल के दिग्गजों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी.
ईएसपीएन(ESPN) क्रिक इन्फो के असिस्टेंट डायरेक्टर मैट रोलर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा "कोहली ने कप्तानी से हटने के बाद कहा कि मै अपनी रिटायरमेंट तक केवल आरसीबी के लिए खेलूंगा, क्या उसने अभी खुद को बरकरार रखा है."
के श्रीनिवास राव, जो की क्रिकेट जगत के जाने माने लेखक है, उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा "जो लोग पूछ रहे है कि विराट कोहली कप्तानी की जिम्मेदारी क्यों छोड़ रहे हैं. क्योंकि कोहली को आखिरकार एहसास हुआ है कि उनकी प्राथमिकता क्या होनी चाहिए. व्हाइट-बॉल कप्तानी का महत्व उस खिलाड़ी के लिए बहुत कम होना चाहिए जो रेड-बाल की महानता हासिल करने के लिए दुनिया का नम्बर एक खिलाड़ी हो."
जॉय भट्टाचार्या जो कि एक जाने माने भारतीय डायरेक्टर, लेखक और खुद कोलकता नाईट राइडर्स के पूर्व टीम डायरेक्टर रह चुके है, उन्होने अपने ट्विटर वाल पर कोहली की तारीफ करते हुए लिखा
आपको बता के विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने के फैसले की घोषणा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो जारी किया. वीडियो में विराट ने आपने फैंस समेत सबको धन्यवाद कहकर अपनी कप्तानी छोड़ने की खबर बताई थी. तो लोग अब उसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
क्रिकेट कमेंटेटर चंद्रेश नारायणन ने ट्विटर पर लिखा
भारत की टी20 कप्तानी छोड़ने से पहले विराट से आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की उम्मीद थी. यह आईपीएल में अधिक रन बनाने के लिए उनके दिमाग को मुक्त करता है! कप्तानी की परवाह किए बिना तीन महीने उनके लिए शानदार रहेंगे.
कोहली के फैसले से टूटा फैंस का दिल
कोहली के कप्तानी छोड़ने की खबर ने कई दिलों को तोड़ दिया क्योंकि प्रशंसकों ने सोचा कि 32 वर्षीय कोहली ने यह फैसला क्यों लिया. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फैसले के प्रति अपनी निराशा जाहिर की.
विराट के एक फैन कृति शर्मा ने उनके वीडियो के नीचे लिखा
मैं सचमुच इस वीडियो को देखने के बाद आंसू बहा रही हूं. एक हफ्ते में दो दिल दहला देने वाली खबरें. भगवान, यह विराट प्रशंसकों के लिए संभालने के लिए बहुत कुछ है. मिन्नत करने वाला चेहरा, लेकिन हमेशा की तरह आपके हर फैसले में आपके प्रशंसक हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे. गुड लक चैंपियन वी लव यू
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)