ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली के बर्थडे पर जमकर मना जश्न, फैंस को मिला ये ऑफर

मौका था कप्तान के जन्मदिन का तो पूरी क्रिकेट टीम ने जमकर जश्न मनाया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के कैप्टन ‘एग्रेसिव’ विराट कोहली रविवार को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर विराट को दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों और दूसरी हस्तियों से बधाईयां मिल रही हैं. विराट ने सभी का शुक्रिया अदा किया और अपने फैंस के लिए खास ऑफर भी दिया है.

इस ऑफर के तहत कुछ फैंस को विराट से मिलने और उनके साथ खेलने का मौका मिल सकता है. इसके लिए बस आपको कोई भी गेम खेलते हुए अपना एक वीडियो बनाना है और #One8Crew हैशटैग के साथ ट्वीट कर देना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखिए वीडियो-

टीम इंडिया का जश्न

मौका था कप्तान के जन्मदिन का तो पूरी क्रिकेट टीम ने जमकर जश्न मनाया. केक काटने के बाद सभी ने कोहली के चेहरे को केक से रंग दिया और फिर क्या था... हार्दिक पांड्या ने इस तस्वीर को ट्विटर पर दे मारा.

0

विराट के आगे सिर्फ क्रिकेट के भगवान

विराट वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उनके आगे सिर्फ क्रिकेट में भगवान का दर्जा पा चुके सचिन तेंदुलकर हैं. विराट जिस शख्स के रिकॉर्ड का पीछा कर हैं और जिन्हें वो अपना आदर्श मानते हैं उन सचिन ने ट्विटर पर विराट को बधाई दी है.

सचिन ने लिखा, "युवा, जुनूनी क्रिकेट खिलाड़ी इस समय दुनिया में बल्लेबाजी के टॉप पर हैं. आपको काफी दूर जाना है. दुआ है आपको कई सफलताएं हासिल हों."

विराट की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रविचंद्रन अश्विन ने विराट को इसी तरह लक्ष्य का पीछा करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. अश्विन ने लिखा, "जन्मदिन की बधाई विराट कोहली. आप हमेशा इसी तरह रनों के लक्ष्य का पीछा करते रहें."

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने विराट को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया है, "जन्मदिन की बधाई विराट कोहली. आपका एक और बेहतरीन साल."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि अगर वो विराट के खिलाफ गेंदबाजी कर पाते तो ये एक अच्छा कंप्टीशन होता.

शोएब ने ट्विट किया, "जब कोहली बल्लेबाजी कर रहे हों तो गेंदबाजी न करने में ही भलाई है, खैर ये मजाक था. कोहली महान बल्लेबाज हैं और उनके खिलाफ गेंदबाजी करने एक अच्छा कंप्टीशन होता है."

अख्तर ने हालांकि ये बात कोहली के 29वें जन्मदिन पर उनकी एक पुरानी बात को याद करते हुए कही जिसमें भारतीय कप्तान ने कहा था कि जब अख्तर बल्लेबाजी कर रहे हों तो दूसरे छोर पर रहना ही अच्छा है.

विराट को भारत में सचिन के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाने लगा है. उनके रिकॉर्ड इस बात की गवाही देते हैं. विराट ने अभी तक सिर्फ 202 वनडे खेले हैं जिनमें वो 32 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा है.

वनडे में उन्होंने इसी सीरीज में 9,000 रन पूरे किए. वो सबसे तेज इस मुकाम को हासिल करने वाले बल्लेबाज हैं. भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी की जिम्मेदारी लेने के बाद विराट ने टीम को नए आयाम दिए हैं. टीम ने हाल ही में लगातार सात वनडे सीरीज जीतीं. वहीं टेस्ट में भी पिछले तकरीबन डेढ़ साल में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है.

कप्तानी के मोर्चे पर भी ये बल्लेबाज अभी तक खरा उतरा है. अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर विराट के कंधों पर हालांकि वर्ल्ड कप जीताने की बड़ी जिम्मेदारी 2019 में उनका इंतजार कर रही है.

ये भी पढ़ें-

हैप्पी बर्थडे विराट: कोहली की सफलता के पीछे है उनका बोरिंग रुटीन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×