जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ हो जाने के बाद अब भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में फतह करने के लिए तैयार है. टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम हर तरह की परिस्थितियों का मुकाबला करने में सक्षम है.
कप्तान कोहली ने टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें पिच की अच्छी समझ है, जिसका टीम इंडिया को फायदा मिलेगा.
मौका मिला तो जाउंगा रियो
रियो में जाकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने के सवाल पर कोहली ने कहा कि जब भी उन्हें समय मिलेगा वह जाएंगे. विराट ने कहा कि उन्हें क्रिकेट के अलावा स्विमिंग और डाइविंग पसंद है.
राहुल ही करेंगे पारी का आगाज
कप्तान कोहली ने संकेत दिया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में घायल मुरली विजय की जगह केएल राहुल ही पारी का आगाज करेंगे. राहुल ने पिछले मैच में विजय की जगह खेलते हुए 158 रन बनाए थे.
अच्छी बात यह है कि तीनों सलामी बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं. बुरी बात यह है कि इनमें से दो को ही चुना जा सकता है. हमें टीम प्रबंधन के रुप में यह फैसला लेना है. अच्छी बात यह है कि विजय फिट हो रहा है और उसने नेट अभ्यास भी किया.विराट कोहली
उन्होंने कहा ,‘‘ चोट पर किसी का बस नहीं है. आईपीएल में भी एक मैच में मनदीप फिट था और उसका खेलना तय था. टॉस के समय उसे चोट लग गई और राहुल को मौका मिला. इसके बाद से राहुल ने मुड़कर नहीं देखा है.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)