ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेसलिंग फेडरेशन ने कोर्ट में कहा, नरसिंह हैं सुशील से बेहतर

ओलंपिक टिकट पाने के एक मौके के लिए सुशील ने हाईकोर्ट में अर्जी दी थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दिल्ली हाई कोर्ट से शुक्रवार को कहा कि नरसिंह यादव आने वाले रियो ओलम्पिक में 74 किलोग्राम वर्ग में सुशील कुमार के मुकाबले देश के सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं. महासंघ ने साथ ही कहा कि नरसिंह का ओलम्पिक के लिए चयन निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हुआ है.

नरसिंह आने वाले रियो ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्तव करने के लिए सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं. उनका चयन बिना किसी राजनीतिक दखलअंदाजी के पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हुआ है.
डब्ल्यूएफआई के वकील ने अदालत में कहा

WFI ने अदालत में कहा कि दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता सुशील पिछले दो साल से चयन ट्रायल को टाल रहे थे. ताकि उन्हें नरसिंह का सामना न करना पड़े. नरसिंह पिछले 8 महीनों से 74 किलोग्राम वर्ग में तैयारी कर रहे हैं.

वकील ने अदालत में बताया कि नरसिंह ने रियो ओलम्पिक में खेलने वाले 18 पहलवानों में से 6 को मात दी है. उन्होंने कहा कि WFI ने हमेशा उसी खिलाड़ी को ओलम्पिक में भेजा है, जिसने देश को ओलम्पिक कोटा दिलाया हो.

इससे पहले सुशील ने भारत को कोटा दिलाया था तो उन्हें ओलम्पिक में भेजा गया था. अब नरसिंह ने भारत के लिए कोटा हासिल किया है तो उन्हें भेजा जाएगा.
डब्ल्यूएफआई के वकील ने अदालत में कहा

ट्रायल की मांग पर हुई सुनवाई

हाई कोर्ट सुशील की उस अपील की सुनवाई कर रहा था, जिसमें उन्होंने रियो ओलम्पिक में जाने वाली कुश्ती टीम में शामिल होने के लिए 74 किलोग्राम वर्ग में नरसिंह के साथ ट्रायल कराने की मांग की थी. WFI के ट्रायल न कराने के बाद सुशील ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था.

इस मामले की अगली सुनवाई 30 मई को की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×