ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में शमी का कमाल, 4 गेंदों पर लिए चार विकेट

भारतीय टीम द्वारा दिए गए 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत शानदार रही.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टी 20 विश्व कप 2022 के लिए जसप्रीत बुमराह के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के कुछ ही दिनों बाद, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्हें सिर्फ एक ओवर फेंकने का मौका मिला, वो भी आखिरी ओवर था. मोहम्मद शमी ने इन 6 गेंदों में जो किया उससे टीम के प्रशंसकों में उत्साह बढ़ गया है. शमी ने पैट कमिंस को आउट करने से पहले पहली दो गेंदों में 4 रन दिए लेकिन इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद पर पैट कमिंस को आउट किया.

शमी की गेंद पर विराट कोहली ने शानदार कैच लिया. इसके बाद शमी ने दो गेंदों पर जोश इंगलिस और केन रिचर्डसन के विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया 180 रनों पर आउट हो गया और भारत ने 6 रन से मैच जीत लिया.

भारतीय टीम द्वारा दिए गए 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत शानदार रही.

सलामी जोड़ी मिशेल मार्श और कप्तान आरोन फिंच ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए 41 रन की साझेदारी की. हालांकि, मार्श 35 के स्कोर पर आउट हो गए. गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करते हुए वापस पवेलियन भेज दिया. वहीं, फिंच ने 54 गेंद पर 76 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 7 चौके शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया के हिस्से में जा रहा था मैच

एक समय क्रीज पर ऐसा लग रहा था, जैसे ऑस्ट्रेलिया ने मैच को अपनी तरफ कर लिया है लेकिन मोहम्मद शमी के आखिरी ओवर में चार विकेट ने भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों को बढ़ा दिया है. शमी ने आखिरी ओवर में तीन विकेट झटके, जिसमें पैट कमिंस (7), जोश (1) और केन रिचर्डशन (0) का विकेट शामिल है.

वहीं, भुवनेश्वर कुमार भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी 2 विकेट चटकाए, जिसमें मिशेल मार्श (35) और ग्लेन मैक्सवेल (23) का विकेट शामिल है. साथ ही अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट झटके.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×