शूटर मनु भाकर ईनामी राशि का मामला अब सुलझता नजर आ रहा है. हरियाणा के खेलमंत्री अनिल विज ने इस बात का वायदा किया है कि भाकर को प्राइज मनी जरूर मिल जाएगी. वहीं विज के प्राइज मनी के दो करोड़ रुपये होने पर भाकर ने खुशी जाहिर की है. मनु भाकर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा,
पहले ये 10 लाख रुपये थी. इसके बाद अनिल विज ने इसे दो करोड़ कर दिया. मैंने उसी हिसाब से अपने प्लान बनाए थे, जिस हिसाब से मुझे निवेश के लिए पैसा मिलना था. मुझे बहुत अजीब लगा जब उन्होंने इसे 1 करोड़ कर दिया. अच्छी बात है कि अब ईनाम को वापस 2 करोड़ रुपये कर दिया गया है.मनु भाकर
क्या है मामला...
शुक्रवार को शूटर मनु भाकर हरियाणा सरकार से अपने ईनामी राशि के दो करोड़ रुपये की मांग की थी. बता दें दो महीने पहले यूथ ओलंपिक अर्जेंटीना गोल्ड जीतने वाली भाकर को प्रदेश सरकार ने 2 करोड़ के ईनाम की घोषणा की थी. भाकर इसी ईनाम का इंतजार कर रही थीं.
भाकर ने अनिल विज के ईनाम संबंधी पुराने ट्वीट पर कहा था, 'सर प्लीज कंफर्म करें, अगर ये सही हो तो या फिर ये सिर्फ जुमला था.'
अनिल विज ने दी थी नसीहत
ईनाम की राशि पर भाकर के पब्लिक जाने पर अनिल विज ने उन्हें अपने खेल पर ध्यान देने की नसीहत दी थी.
विज ने अपने ट्वीट्स में लिखा, ' भाकर को पब्लिक के सामने ये बात रखने से पहले स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट से कंफर्म करना चाहिए था. जो सरकार देश में सबसे ज्यादा ईनाम देती है उस राज्य सरकार की इस तरह आलोचना करना बहुत ही खराब बात है. जो मैंने 2 करोड़ की बात की थी भाकर को वो पैसे मिल जाएंगे'
विज ने आगे लिखा, 'खिलाड़ियों में एक तरह का अनुशासन होना चाहिए. भाकर को इस विवाद को पैदा करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने अभी बहुत आगे जाना है, उन्हें अपने खेल पर फोकस करना चाहिए.'
'हमने 10 लाख से बढ़ाकर ईनाम 2 करोड़ किया'
अनिल विज के मुताबिक 'इस इवेंट के लिए बीजेपी सरकार ने खिलाड़ियों को मिलने वाली ईनामी राशि 10 लाख से बढ़ाकर 2 करोड़ की है. हमने पिछले साल 15 अगस्त तक की प्राइज मनी दे दी है. बचे हुए को इस साल जनवरी तक दे दिया जाएगा.
पढ़ें ये भी: 2 करोड़ ईनामी राशि मांगी तो अनिल विज खफा, कहा- मनु भाकर माफी मांगो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)