ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple भी फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने की तैयारी में, जानें डिटेल   

Apple’s Foldable iPhone: माना जा रहा है एप्पल अपने फोल्डेबल आई फोन की लॉन्चिंग 2022 या 23 में कर सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Apple Foldable iPhone: Apple’s जल्द ही फोल्डेबल आई फोन लॉन्च कर सकता है. रिपोर्टस के अनुसार एप्पल ने इसके लिए चीन के Shenzhen शहर में स्थित अपनी Foxconn factory में दो फोल्डेबल प्रोटो टाइप आई फोन का टेस्ट किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आई फोन के दो प्रोटो टाइप में से एक dual-screen model है और दूसरा clamshell foldable स्मार्टफोन होगा. जो कि लगभग सैमसंग गलैक्सी Z Flip और Motorola Razr जैसा हो सकता है.

0

माना जा रहा है एप्पल अपने फोल्डेबल आई फोन की लॉन्चिंग 2022 या 23 में कर सकता है. वहीं रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आई फोन के इन दोनों प्रोटो टाइप ने Foxconn factory में सभी टेस्ट पास कर लिए है. इसके साथ बताया जा रहा है कि clamshell foldable स्मार्टफोन में flexible Samsung OLED display का इस्तेमाल कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jon Prosser नाम के YouTuber ने दावा किया है कि एप्पल clamshell जैसे फोल्डेबल आई फोन बनाने की कोशिश कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने फोल्डिंग आई फोन की एक कॉन्सेप्ट इमेज शेयर करते हुए कहा है कि एप्पल फोल्डेबल आई फोन को 2023 में लॉन्च कर सकता है.

बता दें यदि एप्पल फोल्डेबल आई फोन बनाने में कामयाब हो जाता है. तो वह सैमसंग और मोटोरोला के बाद तीसरी कंपनी होती जिसने फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाया होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×