ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple इवेंट में लॉन्च हुए कई खास सर्विस-Arcade, Card, News+ और TV+

एपल ने अपने लॉन्च इवेंट में कई नए सर्विस पेश किए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एपल ने कैलिफोर्निया की सिलिकॉन वैली के स्टीव जॉब्स थियेटर में आयोजित किये गए अपने लॉन्च इवेंट में कई नए सर्विस पेश किए. कंपनी ने 'आर्केड' नाम से अपनी प्रीमियम गेमिंग सर्विस को दुनिया के सामने पेश किया. इस नई सेवा के जरिए एपल यूजर्स आईफोन से लेकर आईपैड और मैक तक एपल के सभी डिवाइस पर गेम खेल सकेंगे. इसके अलावा कंपनी ने 'एपल कार्ड', एपल टीवी ऐप और एपल न्यूज प्लस नाम से भी तीन नई सर्विस लॉन्च की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple Arcade

ये गेम एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किए जा सकेंगे और ऑफलाइन मोड को भी सपोर्ट करेंगे, जिसके तहत यूजर्स इंटरनेट के बिना भी गेम खेल सकेंगे. Apple की नई गेमिंग सेवा को उसके कुछ प्रतिस्पर्धियों के उलट गेम को स्ट्रीम करने के लिए डिजाइन नहीं किया गया है. इसके बजाय यह एपल प्लेटफॉर्म के लिए बिना ऐड के एक्सक्लूसिव गेम्स मुहैया कराएगा.

Apple का नया आर्केड गेमिंग प्लेटफॉर्म आने वाले दिनों में 100 नए और एक्सक्लूसिव गेम्स को सपोर्ट करेगा, जो iOS, Mac और Apple TV पर उपलब्ध होगा.
एपल ने अपने लॉन्च इवेंट में कई नए सर्विस पेश किए.
यूजर्स एपल के सभी डिवाइस पर गेम खेल सकेंगे.
(फोटो: Apple.com)

एपल आर्केड यूजर्स के लिए इस साल उपलब्ध हो जाएगा और इस सर्विस का दायरा 150 से ज्यादा देशों में रहेगा. हालांकि कंपनी ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि इस सर्विस के लिए यूजर्स को कितनी कीमत चुकानी होगी.

ये भी पढ़ें - PUBG खेलकर घर बैठे करोड़ों रुपए कमा सकते हैं आप, जानिए कैसे

Apple Card

कंपनी ने एक नई पेमेंट कार्ड सर्विस का ऐलान किया जिसे एपल कार्ड कहते हैं. यह कार्ड अपने आप में अनोखा होगा, क्योंकि इस कार्ड का न नंबर होगा, न सीवीवी, न एक्सपायरी डेट और न ही इसमें किसी सिग्नेचर की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए कहीं बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी. आईफोन यूजर्स इस कार्ड से दुनिया के किसी भी देश में आसानी से पेमेंट कर सकेंगे. खास बात यह है कि इस कार्ड से यूजर ने कितना खर्च किया यह iOS ट्रैक नहीं करेगा. इस कार्ड में आपके तमाम खर्चे का लेखा जोखा होगा, और आपके सभी खर्चे ग्राफ के जरिए आपको दिखाए जाएंगे. हर बार इसे यूज करने पर आपको कैशबैक रिवॉर्ड भी मिलेगा.

एपल कार्ड की एक और खासियत है की इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा और कोई लेट फीस भी नहीं होगी. साथ ही किसी तरह की पेनाल्टी भी चार्ज नहीं की जाएगी. एपल कार्ड के लिए कंपनी ने गोल्डमैन साक्स और मास्टर कार्ड के साथ भी पार्टनर्शिप की है.
एपल ने अपने लॉन्च इवेंट में कई नए सर्विस पेश किए.
एपल कार्ड के बारे में बताते कंपनी के सीईओ टिम कुक
(फोटो: Reuters)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple News+

कंपनी ने खबरों के लिए एक नई सेवा 'न्यूज प्लस' लॉन्च की है. ऐपल न्यूज प्लस में मैगजीन का ऑप्शन मिलेगा. कंपनी के मुताबिक इसमें दुनिया भर से 300 मैगजीन्स का सपोर्ट दिया जाएगा. इनमें न्यूज, स्पोर्ट्स, फैशन, फूड, ट्रैवल और दूसरी सभी कैटिगरी की मैगजीन्स शामिल होंगी.

एपल न्यूज प्लस सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस होगी, यानी इसके लिए आपको पैसे देने होंगे. खास बात ये है कि इन सभी मैगजीन को एपल न्यूज प्लस के लिए खासतौर से डिजाइन किया जाएगा और ग्राफिक्स डिजाइन पर काफी ध्यान दिया गया है.
एपल ने अपने लॉन्च इवेंट में कई नए सर्विस पेश किए.
न्यूज प्लस में दुनिया भर से 300 मैगजीन्स का सपोर्ट दिया जाएगा.
(फोटो: Apple.com)

एपल न्यूज प्लस में लॉस एंजलस टाइम्स और द वॉल स्ट्रीट जर्नल जैसे न्यूज पेपर्स का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी के मुताबिक ऐडवर्टाइजर आपको ट्रैक नहीं कर सकेंगे. हर महीने 9.99 डॉलर दे कर इसे सर्विस को सब्सक्राइब किया जा सकता है.शुरुआत में इसे अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया गया है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में आने वाले कुछ समय में इसे लॉन्च किया जाएगा.

Apple TV+

कंपनी ने नया टीवी ऐप लॉन्च किया गया है. इसमें ऑन डिमांड टीवी चैनल्स का भी ऑप्शन मिलेगा. इसमें एचबीओ और कई स्ट्रीमिंग ऐप का सपोर्ट दिया गया है. इसमें अमेजन प्राइम वीडियो का भी का भी सपोर्ट दिया गया है. यहां यूजर्स को कई तरह के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप्स मिलेंगे.

ये भी पढ़ें - फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए इमेज सर्च का फीचर लाएगा WhatsApp

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×