मारुति सुजुकी की नई Concept Future S एसयूवी से ऑटो एक्सपो में पर्दा उठ गया है. ब्रेजा विटारा की कामयाबी के बाद मारुति सुजुकी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाना चाहती है. यही वजह है कि कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV, Future S को ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया है.
देखें तस्वीरें:
मारुति सुजुकी ‘कंसेप्ट फ्यूचर S’ के जरिए कॉम्पेक्ट कार की परिभाषा ही बदलना चाहते हैं. इस नई एसयूवी कार को लेकर कंपनी बहुत उत्साहित थी. उन्हें उम्मीद है कि कॉम्पेक्ट कार की कैटेगरी में ये गाड़ी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आएगी.
Concept Future-S में क्या है खास
कंपनी का दावा है कि ये कार युवाओं को फोकस करते हुए बनाई गई है. इसमें आकर्षक लैंप हैं और लुक काफी एग्रेसिव है.
इसमें हेड रूम काफी अच्छा है. कंपनी ने ये भी दावा किया है कि कॉन्सेप्ट फ्यूचर-S ऐसी कार है जिसे बनाने की कोशिश कभी किसी कंपनी ने नहीं की है.
एसयूवी गाड़ियों को लेकर लोगों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए हमने एक बेहद बोल्ड डिजाइन और कॉम्पेक्ट कार कैटेगरी में बिल्कुल नई तरह की गाड़ी बनाने का फैसला किया. ‘कंसेप्ट फ्यूचर S’ गाड़ी भविष्य में भारत में गाड़ी बनने के तरीके में ही बदलाव ला सकती है.सीवी रमन, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एक्जेक्यूटिव डायरेक्टर (इंजीनियरिंग)
मारुति सुजुकी की डिजाइन टीम को लगता है कि ‘कंसेप्ट फयूचरS’ कार डिजाइन की दुनिया में एक नया लेवल सेट करेगी. कॉन्सेप्ट फ्यूचर S डिजाइन करने वाली टीम 6 लोगों की है. यह कार भारतीय R&D की बढ़ती इंजीनियरिंग स्ट्रेंग्थ दिखाती है. मारुति सुजुकी ने हेडक्वॉर्टर के डिजाइनर्स के साथ मिलकर कॉन्सेप्ट डिजाइन किया है. इस डिजाइन में इंडियन मार्केट की जरूरतों को खासतौर पर ध्यान में रखा गया है.
बुधवार को ऑटो एक्सपो 2018 का आगाज हो गया है. हालांकि, ये अभी आम लोगों के लिए नहीं खुला है. कंपनियां आज मीडिया के सामने अपनी नई करें पेश कर रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)