ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या खत्म हो जाएगा नैनो का सफर? नहीं हो रहा है प्रोडक्शन 

रतन टाटा का सपना कही जाने वाली इस कार की घरेलू बाजार में बीते महीने केवल तीन गाड़ियां बिकी हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लखटकिया कार नैनो का सफर महज एक दशक में ही खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. नैनो का प्रोडक्शन बंद करने को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से इसकी न के बराबर प्रोडक्शन और बिक्री हुई है. ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही बंद किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जून में केवल एक नैनो बनी

रतन टाटा का सपना कही जाने वाली इस कार की घरेलू बाजार में बीते महीने केवल तीन गाड़ियां बिकी हैं. वहीं जून महीने में केवल एक नैनो कार बनी. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि जून महीने में उसने नैनो का कोई एक्सपोर्ट नहीं किया.

जून 2018 में केवल एक नैनो बनी वहीं एक साल पहले जून 2017 में यह संख्या 275 रही थी. इस साल जून में केवल तीन नैनो कार बिकीं, जबकि एक साल पहले यह संख्या 167 रही थी. 

आधिकारिक फैसला अभी नहीं

क्या कंपनी नैनो का निर्माण रोकने जा रही है. यह पूछे जाने पर टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने कहा,‘‘ हम जानते हैं कि मौजूदा डिजाइन में नैनो 2019 के बाद जारी नहीं रह सकती. हमें नये निवेश की जरूरत हो सकती है. इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है.''

शुरुआत में नैनो को लोगों ने हाथों हाथ लिया था. लेकिन कुछ ही समय बाद लोगों का इंटरेस्ट इस कार से कम होता चला गया और बिक्री लगातार घटती चली गई.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ें- बजाज लाएगा सवा लाख की कार, कहीं नैनो जैसा ना हो जाए हाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×