ADVERTISEMENTREMOVE AD

iPhone के 11 साल: एपल कैसे बन गई एक दमदार कंपनी

जब हजारों इंजीनियरों की टीम का सपना सच हुआ और पहला iPhone मल्टीटच फीचर के साथ लॉन्च हुआ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

29 जून 2018. आज एपल के पहले आइफोन को मार्केट में उतरे 11 साल हो गए. स्टीव जॉब्स ने 9 जनवरी, 2007 को अपने पहले आइफोन का ऐलान किया था और अमेरिका में 29 जून, 2007 को पहली बार बिक्री के लिए लॉन्च किया था.

11 साल पहले शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा दिन आएगा, जब ये मोबाइल जरूरत से ज्यादा स्टेटस सिंबल बन जाएगा. आइफोन का कनेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ साथ स्टाइल से भी है. एपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स के एक आइडिया से लोगों को महंगे फोन का चस्‍का लगा. अब देखते ही देखते आइफोन 11 साल का हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 सालों के सफर में एपल अब तक पूरी दुनिया में 1 बिलियन से ज्यादा आइफोन बेच चुका है. कुछ ही महीने पहले कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 800 अरब डॉलर यानी करीब 52 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. कई देशों की कुल इकनॉमी भी इसके आस-पास नहीं ठहरती. ये पहली ऐसी कंपनी थी, जिसकी मार्केट वैल्यू 800 अरब डॉलर के पार पहुंच गई थी. इसमें सबसे बड़ा योगदान iPhone का रहा.

42 साल की हो गई एपल

साल 1976 में बनी एपल कंपनी करीब 42 साल की हो चुकी है. जब स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजोनिक ने इस कंपनी की शुरुआत की, तो उन्हें नहीं पता था कि वो ऐसी दुनिया खड़ी करने जा रहे हैं, जहां उनका बनाया प्रोडक्ट 'स्टेटस सिंबल' भी बन जाएगा.

iPhone के लॉन्च यानी 2007 से पहले एपल का ज्यादातर रेवेन्यू मैक कम्प्यूटर्स और आइपॉड पर ही निर्भर था, फाइनेंशियल ईयर साल 2006 में कंपनी का रेवेन्यू 19 बिलियन डॉलर था.

इन्वेस्टर्स को कितना होता फायदा ?

फॉर्च्युन की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अगर किसी इंवेस्टर ने पहले आइफोन के ही दिन एपल के स्टॉक में 100 डॉलर इन्वेस्ट किया होता, तो आज उस स्टेक की कीमत करीब 1,358 डॉलर होता. ऐसे में जिसने उस वक्त पैसा लगाया था, आज उनकी बल्ले-बल्ले है.

iPhone में ऐसा क्या खास है?

साल 2003 के दौरान एपल कंपनी मैक कम्प्यूटर्स को और खास बनाने के लिए उसके स्क्रीन पर काम कर रही थी. ये वो दौर था, जब मोबाइल फोन का मार्केट हथियाने की शुरुआत हुई थी. ऐसे में कंपनी ने नया सीक्रेट प्रोजेक्ट शुरू किया. इसे नाम दिया गया, 'प्रोजेक्ट पर्पल'.

हजारों इंजीनियरों की टीम लगातार काम कर रही थी. पूरी टीम का सपना सच हुआ और पहला iPhone मल्टीटच फीचर के साथ लॉन्च हुआ. आज इसे टच स्क्रीन भी कहा जाता है. 8GB की इंटरनल मेमोरी वाले इस स्मार्टफोन को जल्द ही अपग्रेड करने इसका नया 3G मॉडल भी लॉन्च किया गया. इसके बाद एक के बाद एक कंपनी ने कई मॉडल लॉन्च किए.

ये भी पढ़ें- एपल आईफोन 2018: 6.5 इंच की तस्वीरें लीक, ये है नया iPhone Xs Plus

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×