ADVERTISEMENTREMOVE AD

एपल आईफोन 2018: 6.5 इंच की तस्वीरें लीक, ये है नया iPhone Xs Plus

नए आई फोन में इयरपीस, फ्रंट-फेसिंग कैमरा और फेस आईडी सेंसर है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एपल इस साल के अंत तक तीन नए आईफोन लॉन्च कर सकता है. ऐसी अफवाह है कि ये फोन आईफोन एक्सई का नया वर्जन है जो साल 2016 की शुरुआत में रिलीज हुआ था. बाकी दोनों आईफोन क्रमश: आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस का नया वर्जन हो सकते हैं. ऐसा भी कह सकते हैं कि ये आईफोन एक्स सीरीज का बड़े आकार वाला एक नया फोन होगा.

MySmartPrice ने आईफोन के 6.5 इंच स्क्रीन वाले फोन की तस्वीरें और वीडियो के साथ कई खूबियां लीक होने का दावा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नए आई फोन में इयरपीस, फ्रंट-फेसिंग कैमरा और फेस आईडी सेंसर है.
6.5 इंच स्क्रीन वाले नए आईफोन फोन की तस्वीर
(फोटो सौजन्य : mysmartprice)

इस आईफोन की 6.5 इंच वाली बेजल स्क्रीन होगी. हालांकि स्क्रीन का साइज 6.3 इंच भी हो सकता है क्योंकि थोड़ी सी घुमावदार स्क्रीन को नापना मुश्किल है. लेकिन ये नहीं बताया जा सकता कि एपल ने ओएलईडी पैनल या एलसीडी पैनल का चयन किया है या नहीं. उम्मीद है कि इसमें ओएलईडी पैनल होगा. आईफोन एक्स की तरह, जो पिछले साल रिलीज किया गया था इस नए फोन की भी स्क्रीन डिजाइनदार हो सकती है. इसमें इयरपीस, फ्रंट-फेसिंग, कैमरा और फेस आईडी सेंसर है.

नए आईफोन प्लस के कुछ दूसरे फीचर-

  • डिवाइस का साइज 157.5 ×77.4×7.7 मिमी
  • ग्लास-एंड-मेटल सैंडविच डिजाइन
  • रियर डुअल कैमरा
  • एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरा सेंसर

आईफोन एक्स की तरह इसमें भी फिंगरप्रिंट रीडर नहीं है, क्योंकि इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए फेस आईडी का फीचर है.

0
नए आई फोन में इयरपीस, फ्रंट-फेसिंग कैमरा और फेस आईडी सेंसर है.
6.5 इंच स्क्रीन वाले नए आईफोन फोन की तस्वीर
(फोटो: mysmartprice)

एपल ने दो साल पहले ही 3.5 मिमी वाले हेडफोन पोर्ट को हटा दिया था, इसलिए आगे रिलीज होने वाले किसी आईफोन में ये नहीं होगा. सिम कार्ड स्लॉट के साथ आईफोन के दाहिने तरफ पावर बटन है. बाईं तरफ म्यूट ऑप्शन के साथ वॉल्यूम बटन है. आईफोन के पीछे एपल का लोगो है, जैसा कि अब हर आईफोन में होता है.

MySmartPrice ने 6.5 इंच वाले नए आईफोन का एक वीडियो भी जारी किया है. देखिए यहां-

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×