ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोकिया के चौधरी क्या चमका पाएंगे Apple India का बाजार ? 

नोकिया कंपनी के चीफ कस्टमर ऑपरेशंस ऑफिसर आशीष चौधरी एपल इंडिया के नए प्रमुख

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टेक कंपनी एपल ने इंडियन मार्केट के लिए आशीष चौधरी को कंपनी का नया हेड बनाया है. चौधरी इससे पहले नोकिया कंपनी के चीफ कस्टमर ऑपरेशंस ऑफिसर थे. कंपनी के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को यह जानकारी दी. चौधरी जनवरी 2019 से भारत में एपल की यह जिम्मेदारी संभालेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या एपल की पहुंच बढ़ा पाएंगे चौधरी

चौधरी को यह जिम्मेदारी सौंपने के पीछे एपल का भारतीय बाजार में अपने पैर पसारने का इरादा है. भारत में आमतौर पर आईफोन ऐसे लोग खरीद पाते हैं जो फोन या टैबलेट पर ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं. यानी आम लोगों की पहुंच से यह अभी भी काफी हद तक दूर ही है. अब देखना यह होगा कि चौधरी भारतीय बाजार को एपल के प्रोडक्ट्स की तरफ किस तरह से आकर्षित कर पाते हैं.

नोकिया ने भी मंगलवार को यह घोषणा कर दी कि कंपनी की लीडरशिप में जल्द बदलाव होने वाला है. उन्होंने बताया कि चौधरी इस साल के अंत तक कंपनी की जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाएंगे. चौधरी ने नोकिया में 15 साल तक काम किया. 

चौधरी के पास इंटरप्राइज और टेलीकॉम सेक्टर में काम करने का 25 साल का अनुभव है. एपल ने उन्हें इसलिए भी चुना है क्योंकि उन्हें ग्लोबल के साथ-साथ इंडस्ट्री का लोकल यानी भारतीय बाजार का भी अच्छा खासा अनुभव है.

एपल का भारत में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने का इरादा

चौधरी को यह जिम्मेदारी तब मिली है जब एपल भारत सरकार से टैक्स में छूट पाने की कोशिश कर रहा है. जिससे वह देश में ही अपने अलग-अलग फोन को असेंबल कर पाए. भारत में एपल की मैन्यैूफैक्चरिंग यूनिट लगाने का प्रस्ताव भी तैयार हो चुका है.

अभी एपल सिर्फ आईफोन 6एस को ही भारत में असेंबल करता है. अगर एपल भारत में ही अपने बाकी के फोन भी असेंबल करता है तो लोगों को यह कम कीमत में मिलेंगे. इसीलिए लोकल मार्केट का अच्छा खासा अनुभव रखने वाले चौधरी को कंपनी ने अपना मुखिया बनाया है.

ये भी पढ़ें : टेक्नोलॉजी खा जाएगी टेक जॉब्स, लेकिन आप ऐसे बचा सकते हैं नौकरी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×