ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रीमियम स्‍मार्टफोन में वनप्लस क्‍यों निकला सबसे आगे

30 हजार रुपये से ज्यादा वाले स्मार्टफोन की मार्केट में वनप्लस आगे

Updated
गैजेट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड्स की लिस्ट में वनप्लस ने पहला नंबर हासिल कर लिया है. काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस ने साल 2018 की दूसरी तिमाही में भारतीय बाजार के प्रीमियम सेगमेंट के 40 फीसदी हिस्से पर कब्जा जमाया.

इसी प्रीमियम सेगमेंट यानी 30,000 रुपये से ज्यादा के स्मार्टफोन वाले सेगमेंट में 34 % के साथ सैमसंग दूसरे नंबर और एप्पल 14 % के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रीमियम सेगमेंट में तीनों ब्रांड्स - सैमसंग, वनप्लस और एपल की बाजार में हिस्सेदारी 88 फीसदी रही, जबकि इसके पिछली तिमाही में ये 95 फीसदी थी.

काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, इस साल प्रीमियम सेगमेंट में इन ब्रांड्स के अलावा हुआवेई (पी20), वीवो (एक्स21), नोकिया एचएमडी (नोकिया 8 सिरोको) और एलजी (वी30 प्लस) भी शामिल हुए हैं.

भारत में क्यों वनप्लस आगे?

हॉन्गकॉन्ग की काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, वनप्लस के प्रीमियम सेगमेंट में पिछले साल के मुकाबले 19 फीसदी बढ़ोतरी हुई है, जबकि साल 2018 की दूसरी तिमाही में 10% की बढ़ोतरी हुई.

30 हजार रुपये से ज्यादा वाले स्मार्टफोन की मार्केट में वनप्लस आगे

पिछले साल लॉन्च हुए वनप्लस 5 और वनप्लस 5T के मुकाबले इस साल लॉन्च हुआ वनप्लस 6 ज्यादा लोगों की पसंद बना. इसमें ग्राहकों को ज्यादा ऑफर्स और अच्छे फीचर्स मिले.

रिपोर्ट के मुताबिक प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बिक्री के मामले में भी वनप्लस 6, सैमसंग गैलेक्सी एस 9 प्लस और वनप्लस 5T से आगे हैं.

ये भारत में पहली बार है, जब चीन की स्टार्टअप कंपनी वन प्लस ने साउथ कोरिया की बड़ी मोबाइल कंपनी सैमसंग को पछाड़ दिया है.

'वनप्लस 6' ज्यादा छाया

वैसे तो प्रीमियम सेगमेंट में वनप्लस के और भी फोन भारत में छाए हुए हैं. लेकिन वनप्लस 6 सबसे आगे बना हुआ है. आइए आपको बताते हैं इसके लेटेस्ट वर्जन की खासियत जो कि इसी साल जून में लॉन्च हुआ है.

30 हजार रुपये से ज्यादा वाले स्मार्टफोन की मार्केट में वनप्लस आगे
वनप्लस 6
(फोटो: Facebook)
  • कीमत - 43,999
  • रैम आठ जीबी
  • इंटरनल स्टोरेज - 256 जीबी
30 हजार रुपये से ज्यादा वाले स्मार्टफोन की मार्केट में वनप्लस आगे
‘डैश चार्जर’-  जिससे 3300 एमएएच की बैटरी 0 से 100% तक सिर्फ 80 मिनट में चार्ज हो जाएगी
(फोटो: Facebook)
  • डैश चार्जर
  • 6.28 इंच की 'एमोल्ड' डिस्प्ले
  • डुअल 16 मेगापिक्सेल
  • 20 मेगापिक्सेल' के प्राइमरी कैमरा
  • 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा
  • एंड्रोयड 'ऑक्सीजन' ओएस

वनप्लस 6 के अलावा वन प्लस 5 और वनप्लस 5T भी प्रीमियर सेगमेंट में लोगों की पसंद बन रहे हैं.

(इनपुट IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×