ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर 2017 में आपने इनमें से कोई पासवर्ड रखा है तो जल्द बदल डालिए

इस साल 5 लाख से अधिक पासवर्ड लीक किए गए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पासवर्ड, पासवर्ड, पासवर्ड... फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, जी-मेल, एटीएम, नेटबैंकिग और भी न जाने कितने पासवर्ड. अगर ऑफिस का आउटलुक और कंप्यूटर के पासवर्ड को इसमें जोड़ लें, तो पासवर्ड का बोझ और बढ़ जाता है. जाहिर-सी बात है इतने सारे पासवर्ड याद रखना कोई आसान काम तो है नहीं.

ऐसे में हम आसान पासवर्ड रखना चाहते हैं कि हम उसे आसानी से याद रख सकें. लेकिन ऐसे में उनके हैक होने का खतरा बढ़ जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्प्लैशडेटा की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 5 लाख से अधिक पासवर्ड लीक किए गए.

यहां टाॅप 20 पासवर्ड की लिस्ट है जो साल 2017 में सबसे ज्यादा हैक की गई.

इस साल 5 लाख से अधिक पासवर्ड लीक किए गए.
इनमें से किस-किस का इस्तेमाल पासवर्ड के तौर पर आपने किया है?
(Photo: Canva/The Quint)
साल 2017 में सबसे ज्यादा हैक होने वाला पासवर्ड world’s most-hacked password  “123456”  और उसके आगे लिखा “Password.” रहा.

जानकर आश्चर्य होगा कि ये पासवर्ड हैक होने वाली लिस्ट में 2011 से टाॅप पर बने हुए हैं. और इस बार भी इन्होंने लिस्ट नहीं छोड़ा.

ईमेल में पासवर्ड सेव करना नहीं है सेफ

इंटरनेट पर कुछ भी सेफ और सिक्योर नहीं है. इंटरनेट पर मौजूद कोई भी चीज हैक हो सकती है. इससे बचने के लिए एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड की जरुरत होती है. कुछ लोग पासवर्ड तो स्ट्रॉन्ग और सिक्योर बना लेते हैं, लेकिन भूलने से बचने के लिए ईमेल में सेव करके रख लेते हैं, जबकि यह सेफ नहीं है.

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पासवर्ड को लिखकर कहीं रखना सेफ नहीं होता है. पासवर्ड याद करने के लिए कोई हिंट्स या सिंबल लिखकर रखना सेफ होता है. और फोन में पासवर्ड सेव करना तो जानबूझकर गलती करने जैसा है क्योंकि अगर फोन चोरी हो गया तो सारे पासवर्ड चोर के पास समझिए.

स्प्लैशडेटा के मुताबिक

  • कोशिश करनी चाहिए कि आप अपना पासवर्ड किसी गाने के टाइटल या मुहावरे के शब्दों के पहले अक्षरों से तैयार करें.
  • कभी भी एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल न दोहराएं.
  • पासवर्ड को समय-समय पर बदलेते रहें. 4 महीने में एक बार बदल सकते हैं.
0

हम अक्सर डिजिटल दुनिया में होने वाली दुर्घटनाओं के लिए बुनियादी ढांचे को दोषी मानते हैं, लेकिन एक प्रभावी पासवर्ड कैसे सेट करना है इसके बारे में पता होना सेफ्टी के लिए काफी जरूरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×