ADVERTISEMENTREMOVE AD

FB मैसेंजर से वीडियो कॉल करना हुआ और ज्‍यादा मजेदार

फेसबुक ने मैसेंजर ऐप में वीडियो कॉल के दौरान लाइव फिल्टर्स, मास्क, इमोजी रिएक्शन और स्‍क्रीनशॉट का ऑप्शन जोड़ा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक ने अपने मैसेंजर ऐप में वीडियो कॉल ऑप्शन को ज्‍यादा मजेदार बनाने के लिए नए फीचर लॉन्च किए हैं. इन फीचर को ऐड करने के बाद अब फेसबुक मैसेंजर से वीडियो कॉल करना कहीं ज्यादा रोचक हो गया है.

इन नए फीचर में लाइव फिल्टर्स, एनिमेटेड रिएक्शन, इमोजी रिएक्शन और स्‍क्रीन शॉट हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमोजी र‍िएक्‍शन:

मैसेंजर ऐप से वीडियो कॉल करते समय अब यूजर अपनी भावनाओं का इजहार करने के लिए पांच तरह के इमोजी एनिमेटेड रिएक्शन इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर ‘लव’ रिएक्शन पर क्लिक करेंगे, तो यूजर के सिर के चारों ओर कई सारे दिल बनकर आ जाएंगे.

ऐसे ही एक दूसरे ‘सैड’ रिएक्शन पर क्लिक करेंगे, तो यूजर की आंखों से आंसू निकलने लगेंगे. इसी तरह लाफ्टर, सरप्राइज और एंगर के भी इमोजी हैं. ये रिएक्शन कुछ देर बाद अपने आप ही गायब हो जाएंगे.

लाइव फ‍िल्‍टर:

लाइव फिल्टर के जरिए यूजर वीडियो कॉल के दौरान लाइव फिल्टर ऐड कर सकते हैं. इसमें अलग-अलग तरह के कई कलर फिल्टर्स मौजूद हैं. यूजर अपनी पसंद का कलर फिल्टर चुन सकते हैं. यहीं नहीं, बल्कि फिल्टर अप्लाई करने से पहले यूजर उसका प्रीव्यू भी देख सकते हैं.

मास्‍क:

मैसेंजर ऐप पर मास्क का ऑप्शन पहले से ही मौजूद है, लेकिन फेसबुक ने अब कुछ नए मास्क एड किए हैं. ये मास्क खुद गायब नहीं होंगे, बल्कि तब तक देर तक स्क्रीन पर रहेंगे, जब तक इसे ऑफ न कर दिया जाए या दूसरे मास्‍क को नहीं चुन लिया जाता.

स्क्रीनशॉट:

फेसबुक मैसेंजर ऐप पर लाइव वीडियो चैट के दौरान स्क्रीनशॉट लेना आसान हो गया है. स्क्रीनशॉट लेने के लिए यूजर को स्क्रीन के बीच में दिख रहे राउंड बटन को क्लिक करना होगा. बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीनशॉट मोबाइल में सेव हो जाएगा. फिर फोटो को आसानी से कहीं भी भेजा जा सकता है.

(इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×