ADVERTISEMENTREMOVE AD

Facebook पॉडकास्ट: अब पूरी होगी RJ बनने की अधूरी ख्वाहिश

फेसबुक लाइव ऑडियो ऑप्शन के जरिए यूजर चाहे तो सीधे या कोई स्टिल फोटो लगाकर अपनी बात रख सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वो किसी को कम ही नजर आते हैं...उनकी जुबान पहुंचती है मीलों-मील...

...गर सच कहूं तो ये किसी मशहूर शायर की नज्म नहीं बल्कि, मेरी लिखी लाइनें हैं. और, मैंने ये लाइनें उस दौर में लिखी थीं, जब मैं दिन-रात आरजे बनने का सपना देखा करता था. पर, शब्दों में अपनी आवाज से जिंदगी पिरोकर उन्हें दुनिया तक पहुंचाने का शगल अभी भी जिंदा है.

लेकिन, मैं आज आपको ये सब इसलिए बता रहा हूं, क्योंकि फेसबुक ने आज ऑडियो लाइव फीचर लॉन्च किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिर क्या है फेसबुक का ऑडियो लाइव फीचर?

फेसबुक के ऑडियो लाइव फीचर से आप अपने फोन की मदद से दुनिया को अपनी आवाज सुना सकते हैं. ये ठीक उसी तरह है जैसे रेडियो जॉकी अपने स्टूडियो में बैठकर पूरे शहर से बात करते हैं. हालांकि, ये फीचर अभी टेस्टिंग के दौर से गुजर रहा है. लेकिन जल्द ही ये फीचर आ रहा है.

दुनिया को सुनाएंगे अपनी कहानियां

अगर आपके पास हैं कुछ कहानियां या कविताएं जो आप दुनिया को सुनाना चाहते हैं तो आप लाइव ऑडियो से ऐसा कर सकते हैं.

अगर फेसबुक के इस फीचर के बारे में पढ़कर आपके दिमाग में भी कुछ आया हो तो कमेंट में लिखकर भेज दीजिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×