ADVERTISEMENTREMOVE AD

90,210 कारें वापस मंगाई हैं होंडा ने

होंडा सिटी और मोबिलियो में सेफ्टी से जुड़ी कुछ दिक्‍कतें हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कार कंपनी होंडा लिमिटेड ने अपनी 90,210 कारों को वापस मंगाया है. कंपनी का कहना है कि उनकी तैयार की गई होंडा सिटी और मोबिलियो में कुछ सेफ्टी से जुड़ी कुछ दिक्‍कतें हैं, जिससे निपटने के लिए इन गाड़ियों में लगा फ्यूल रिटर्न पाइप बदलना होगा.

पेट्रोल मॉडल वाले परेशान न हों

गौरतलब है कि इन कारों के पेट्रोल वेरिएंट में कोई प्रॉब्लम नहीं है. यह समस्या सिर्फ होंडा के डीजल मॉडलों में ही सामने आई है. ऐसे में दिसंबर 2013 से जुलाई 2015 के बीच तैयार की गई 64,428 होंडा सिटी और जून 2014 से जुलाई 2015 के बीच तैयार की गई 25,782 होंडा मोबिलियो कारों को कंपनी चेक करवा रही है.

इस रिकॉल के साथ कंपनी ने ऐलान किया है कि गाड़ी में खामी पाए जाने पर पार्ट चेज करने का खर्च कंपनी उठाएगी. होंडा 19 दिसंबर से अपने सर्विस स्टेशनों पर एक ड्राइव के तहत यह जांच करेगा.

यह पहली बार नहीं है जब होंडा ने अपनी कारों को शिकायत के चलते वापस बुलाया हो. इसी सितंबर में कंपनी ने सी-आरवी, सिविक, सिटी और जैज मॉडलों में एयरबैग की कमी के चलते वापस मंगाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×