ADVERTISEMENTREMOVE AD

31 मार्च के बाद भी ‘फ्री सर्विस’ का प्लान ला सकती है रिलायंस जियो

ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनीयों के वेलकम प्लान और बाकी के प्लान की पॉलिसी रिव्यू का फैसला किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस फिर सेे अपने यूजर्स को एक और बड़ा तोहफा दे सकती है. अब तक कंपनी ने 31 मार्च तक फ्री डेटा और वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी है. लेकिन अब कंपनी बेहद कम दाम लेकर इस सर्विस को आगे बढ़ा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

31 मार्च के बाद भी आ सकता है नया प्लान

कंपनी 31 मार्च के बाद भी नया प्लान लाने के बारे में सोच रही है. इस प्लान के तहत यूजर्स को फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, वहीं डेटा के लिए महज 100 रुपये ही देने होंगे. यह प्लान तीन महीने के लिए तक वैलिड रहेगा. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जियो इस प्लान पर काम कर रही है.

अन्य कंपनियां भी कम कर सकती हैं टैरिफ

जियो के फ्री प्लान के बाद टेलीकॉम कंपनियों के बीच बबाल मचा हुआ है, जियो के मार्केट में आने के बाद से सभी टेलीकॉम कंपनियों पर काफी असर पड़ा. जियो के फ्री प्लान को देखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियों को अपने डेटा प्लान की कीमतों में कटौती करनी पड़ी.

ट्राई पर नियमों की हो रही अनदेखी

रिलायंस जियो के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 5 सितंबर से लेकर अब तक जियो लगभग 7.2 मिलियन कस्टमर्स बना चुका है. जियो के इस फ्री प्लान को लेकर दूसरी कंपनीयों ने जियो पर ट्राई के नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×