ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस Jio जल्द पूरा करेगी 10 करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य

रिलायंस जियो यूजर बेस के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इंफोकॉम के कस्टमर्स की संख्या 5 महीने में ही 10 करोड़ के करीब पहुंच गई है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई में एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी. रिलायंस जियो ने 5 सितंबर 2016 को अपनी 4G सेवा की औपचारिक शुरुआत की थी.

जब हमने रिलायंस जियो की शुरुआत की थी तो जल्द से जल्द 10 करोड़ कस्टमर बनाने का टारगेट बना लिया था. लेकिन हमने यह सोचा भी नहीं था कि ये कुछ ही महीनों में पूरा हो जायेगा.
मुकेश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस जियो इंफोकॉम
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूजर बेस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंची जियो

कम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर कंपनी ट्रूकॉलर के रिपोर्ट ‘ट्रू इनसाइट क्यू 4’ के मुताबिक रिलायंस जियो यूजर बेस के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है. भारतीय टेलीकॉम बाजार में जियो का 23 प्रतिशत कब्जा हो गया है.
रिलायंस जियो यूजर बेस के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है.
रिलायंस जियो यूजर बेस के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है (फोटो साभार: True Caller)

जियो से हर दिन 10 लाख कस्टमर जुड़ रहे हैं

मुकेश अंबानी ने कहा कि आधार कार्ड से कंपनी हर दिन करीब 10 लाख कस्टमर को कंपनी के साथ जोड़ रही है. इससे पहले टेलीकॉम इंडस्ट्री में आधार बेस सिम कार्ड का नाम भी नहीं लिया जाता था. कंपनी आधार आधारित ईकेवाईसी से सिम कार्ड कनेक्शन दे रही है.

कंपनी की सफलता गिनाते हुए मुकेश अंबानी ने कहा

रिलायंस जियो ने सिर्फ 83 दिनों में ही 50 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार किया था. साथ 31 दिसंबर 2016 को कस्टमर्स का आंकड़ा 7.24 करोड़ के पार हो गया था.
रिलायंस जियो यूजर बेस के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है.
क्या होगा रिलायंस जियो का अगला ऑफर (फोटो: द क्विंट)

31 मार्च 2017 के बाद क्या होगा नया प्लान?

कंपनी की डेटा और वॉइस कॉल सहित सारी सेवाएं 31 मार्च 2017 तक फ्री हैं. इससे पहले कंपनी की ये फ्री सेवाएं 31 दिसंबर तक ही थीं लेकिन अब जियो के कस्टमर्स के लिए सब से बड़ा सवाल यह है कि 9 महीने तक फ्री सर्विस की आदत दिलाने के बाद 1 अप्रैल से क्या होगा?

क्या जियो कोई और फ्री प्लान लेकर आएगी?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×