ADVERTISEMENTREMOVE AD

Paytm की नई योजना- डिजिटल गोल्ड पर मिलेगा तुरंत लोन

पेटीएम ने डिजिटली गोल्ड खरीदने, बेचने या स्टोर करने के लिए एमएमटीसी पीएएमपी के साथ साझेदारी की है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम ने दो महीने पहले ही ग्राहकों के लिए डिजिटली गोल्ड खरीदने की सुविधा शुरू की थी. अब जल्द ही पेटीएम अपने ग्राहकों को डिजिटल लॉकर में जमा किए गए गोल्ड पर लोन देने की योजना बना रही है.

पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कृष्णा हेगड़े ने ब्लूमबर्ग क्विंट को बताया कि कुछ क्लिक्स के जरिए ग्राहक डिजिटल लॉकर में जमा अपने गोल्ड पर तुरंत लोन ले सकेंगे. ग्राहकों को ये विकल्प तीन महीने के भीतर मिलने जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक पेटीएम का पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों को सीधे लोन की सुविधा नहीं दे सकता. इसके लिए हमारी कंपनी को बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थानों के साथ टाइअप करना होगा.
कृष्णा हेगड़े, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, पेटीएम

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड ने वॉलेट के जरिए गोल्ड खरीदने, बेचने या स्टोर करने के लिए ‘एमएमटीसी पीएएमपी’ के साथ साझेदारी की है. वॉलेट के जरिए ग्राहक गोल्ड को डिजिटली स्टोर कर सकते हैं या गोल्ड के सिक्कों के रूप में इसकी डिलिवरी भी ले सकते हैं.

पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि डिजिटली गोल्ड खरीदने की सुविधा लॉन्च होने के बाद अब तक एक लाख लोग 100 किलो से ज्यादा गोल्ड खरीद चुके हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी हर महीने पहले से दोगुनी सेल कर रही है.

कंपनी अधिकारी ने बताया कि वो कुछ ज्वलर्स से भी जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं ताकि ग्राहकों के उनके लॉकर में मौजूद गोल्ड ज्वलर्स के पास ट्रांसफर करने की सुविधा मिल जाए. साथ ही ग्राहक वहां से गोल्ड की डिलीवरी ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Paytm, AirTel या इंडिया पोस्ट: कौन सा पेमेंट बैंक चुनें?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×