ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple Event 2022: iPhone 14 लॉन्च, आ गई स्मार्टफोन-वॉच की नई सीरीज

Apple इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर की गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्मार्टफोन की दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) का इवेंट ‘Far Out’ लांच हो चुका है. कंपनी ने इस इवेंट के जरिए अपने अगले जनरेशन के फोन (iPhone 14, iPhone 14Max, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, Apple Watch Series 8, AirPods Pro2) के कई और भी प्रोडक्ट को लांच किया है. यह इवेंट बुधवार, 7 सितंबर की रात 10:30 बजे से शुरू हुआ. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग एप्पल की ऑफिसियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Apple इवेंट में इस साल इन-पर्सन मीडिया अटेंडेंस का भी विकल्प शामिल था. पिछले साल कोविड की वजह से इसका बिलकुल उलट था. आइए जानते हैं Apple ने कौन सा नया प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च किया है और क्या है खासियत.

Apple वॉच सीरीज 8

Apple के सीईओ टिम कुक ने एप्पल वॉच न्यूज के साथ लॉन्च इवेंट की शुरुआत की है, इसे सीरीज 8 कहा जाता है. घड़ी पिछले मॉडलों की तुलना में अधिक टिकाऊ है और इसमें एक नया टेंप्रेचर सेंसर है, जिसका उपयोग कंपनी ओवुलेशन सहित महिलाओं के स्वास्थ्य को ट्रैक करने में मदद के लिए करेगी.

Apple वॉच 8 क्रैश डिटेक्शन फीचर के साथ भी आता है जो यह पता लगा सकता है कि क्या आप एक गंभीर कार दुर्घटना में थे. क्रैश डिटेक्शन फीचर आपके स्थान को शेयर करेगा और आपके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को जानकारी भेजेगा.

Apple एक कम पावर मोड भी पेश कर रहा है, जो वॉच की बैटरी लाइफ को 36 घंटे तक बढ़ाता है. यह सुविधा पुरानी घड़ियों में भी आएगी, जो सीरीज 4 से शुरू होगी.

Apple वॉच एसई

Apple ने एक बार फिर से Apple वॉच एसई का भी ऐलान किया है. नए मॉडल में एक बड़ी स्क्रीन, घड़ी के नीचे की तरफ नया प्लास्टिक डिजाइन, हार्ट रेट नोटिफिकेशन और फॉल डिटेक्शन शामिल है. यह 16 सितंबर से 29,900 रुपये में रिटेल में मिल सकेगी.

Apple वॉच अल्ट्रा

Apple वॉच अल्ट्रा एक नई डिजाइन, बड़ी स्क्रीन और टाइटेनियम केस के साथ एक अच्छी घड़ी है. डिवाइस एथलीटों और दौड़ने वालों के लिए खास रूप से बनाई गई है. इसकी कीमत 89,900 रुपये होगी और यह 23 सितंबर को रीटेल बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इसको डिजिटल क्राउन और साइड बटन को दस्ताने के साथ उपयोग के लिए फिर से तैयार किया गया है और लाउड साउंड के लिए दूसरा स्पीकर मिलता है. अल्ट्रा वॉच अत्यधिक ठंडे और गर्म तापमान में काम कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AirPods Pro 2

Apple ने दूसरी जेनरेशन का AirPods Pro को भी लॉन्च किया है. नए AirPods Pro वायरलेस ईयरबड्स में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए अपडेटेड प्रोसेसिंग चिप है. इसमें वॉल्यूम एडजस्ट करने के लिए नया टच कंट्रोल शामिल है. आवाज की क्वालिटी और अच्छी बनाने के लिए नया ऑडियो ड्राइवर और कस्टम एम्पलीफायर भी शामिल किया गया है.

Apple ने कहा कि AirPods Pro 2 पर नॉइज कैंसिलेशन पहले की तुलना में दोगुना अच्छा है. इनकी कीमत 26,900 रुपये से शुरू होती है और 23 सितंबर को लॉन्च होगी.

Apple iPhone14 और 14 प्लस

Apple इस साल दो नए एंट्री-लेवल iPhone 14 मॉडल ला रहा है. एक आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस है. आईफोन 14 में 6.1 इंच की स्क्रीन है, जबकि प्लस में 6.7 इंच की स्क्रीन है. दोनों मॉडलों में सुपर रेटिना कस्टम OLED डिस्प्ले, सिरेमिक शील्ड ग्लास और एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम बॉडी है. ये पांच रंगों में आते हैं- मिडनाइट, स्टारलाइट, लाइट ब्लू, पर्पल और रेड.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैमरों के लिए, तेज एपर्चर, बड़ा सेंसर और बड़े पिक्सेल वाला 12-मेगापिक्सेल मेन कैमरा है. अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी 12-मेगापिक्सल का है. फ्रंट-फेसिंग कैमरा को ऑटोफोकस और एक व्यापक एपर्चर के साथ अपग्रेड किया गया है. Apple सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी SOS भी एड रहा है, जो अमेरिका और कनाडा में iPhone 14 यूजर्स के लिए फ्री है. आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपये और प्लस की कीमत 89,900 रुपये होगी.

iPhone 14 Pro और 14 Pro Max

iPhone 14 और 14 Pro Apple के नए हाई-एंड मॉडल हैं. आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच की स्क्रीन है और आईफोन 14 प्रो मैक्स 6.7 इंच की स्क्रीन वाला बड़ा मॉडल है. प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में नए डिस्प्ले हैं जो पिछले मॉडल की तुलना में तेज हैं. इनमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले भी शामिल है. वे एक नई A16 Apple चिप का भी दावा करते हैं. दोनों फोन में सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील है और ये चार रंगों में उपलब्ध हैं- स्पेस ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और डीप पर्पल.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×