ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्‍या केबल टीवी और DTH का बिजनेस खत्म हो जाएगा?

जियो टीवी और जियो सिनेमा ऐप लोगों के टेलीविजन देखने का सबसे बड़ा जरिया बन गए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जियो के डेटा वॉर से केबल टीवी और DTH का धंधा भी चौपट होने की कगार पर पहुंचने लगा है. रिलायंस जियो के करीब आधे कस्टमर अपने मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल टेलीविजन देखने के लिए कर रहे हैं.

बैंक ऑफ मैरिल लिंच की ताजा रिपोर्ट केबल और DTH के धंधे को जोर का झटका देने की कहानी कह रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जियो टीवी और जियो सिनेमा ऐप लोगों के टेलीविजन देखने का सबसे बड़ा जरिया बन गए हैं. इन ऐप की वजह से लोगों को चैनलों के अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं.

BofAML के मुताबिक, जियो टीवी ऐप में टेलीविजन चैनल लाइव देखने का पक्का इंतजाम है और लोग इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. जियो के तमाम ऐप में भी सबसे ज्यादा चाहने वाले JioTV ऐप के ही हैं.

यही ट्रेंड एयरटेल में भी देखने को मिल रहा है, जिसके एयरटेल टीवी ऐप (Airtel TV) के कद्रदान बहुत तेजी से बढ़े हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी ऐप के खेल में देरी से उतरने के बावजूद एयरटेल टीवी ऐप को 1 करोड़ डाउनलोड मिल चुके हैं.

मोबाइल में टीवी देखने वाले बढ़े

जियो लॉन्च होने के बाद से डेटा की खपत में तूफानी रफ्तार आई है. टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के मुताबिक, इस समय हर महीने हर व्यक्ति औसतन 2GB डेटा का इस्तेमाल कर रहा है. सितंबर 2016 में जियो के लॉन्च से पहले ये औसत सिर्फ 0.23 जीबी था यानी करीब 10 गुने के बढ़ोतरी.

अभी तो ये अंगड़ाई है

इस वक्त देश में प्रति व्यक्ति हर महीने 2 जीबी डेटा की खपत हो रही है, लेकिन कंसल्टेंसी कंपनी अन्सर्ट एंड यंग के मुताबिक, अगले 5 साल में ये औसत 18 जीबी डेटा तक पहुंच जाएगा. जाहिर है ये खपत वीडियो से ही बढ़ेगी. वीडियो के मामले में यूट्यूब देखने वालों की तादाद बहुत बढ़ी है.

  • जियो ने पहले 6 महीने मुफ्त डेटा देकर लोगों को मोबाइल में वीडियो टीवी में चिपके रहने की आदत डाल दी.
  • सितंबर 2016 से पहले 1 जीबी डेटा के लिए करीब 300 रुपए देने होते थे, लेकिन अब इसका दाम घटकर 15 रुपए हो गया है.
  • मोबाइल डेटा में इतनी भारी खपत का मतलब यही है कि लोग जमकर वीडियो देख रहे हैं.
  • बैंक ऑफ अमेरिकी मैरिल लिंच की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो के जिन 1000 कस्टमर से बात की गई है, उसमें से दो-तिहाई वीडियो देखने में डेटा का इस्तेमाल करते हैं.

वीडियो की पहली पसंद यूट्यूब

मोबाइल फोन में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला ऐप है यूट्यूब. इसके बाद हॉटस्टार दूसरा सबसे पॉपुलर ऐप है. Zee5 और Eros भी धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहे हैं.

देश में जिस तेजी से डेटा की खपत बढ़ रही है, उससे कंटेंट कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा.

केबल और डिश चैनल मुश्किल में

युवा अब मोबाइल में टीवी देख रहे हैं, मतलब साफ है कि केबल और डिश के धंधे पर बड़ी चोट पड़ने वाली है. बैंक ऑफ अमेरिका मैरिल लिंच की रिपोर्ट के मुताबिक, 62 परसेंट युवा अपना केबल कनेक्शन कटवाने को तैयार बैठे हैं, बशर्ते डेटा रेट थोड़ा और सस्ते हो जाएं और इंटरनेट स्पीड लगातार अच्छी रहने की गारंटी मिल जाए.

ये भी पढ़ें- एप्पल वॉच को लेकर जियो और एयरटेल के बीच नई जंग शुरू

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×