ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter के नए मालिक बने एलन मस्क, पराग अग्रवाल को निकाला- रिपोर्ट

एलन मस्क और ट्विटर की बीच पिछले कई महीनों से डील पर बात हो रही थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महीनों तक चले ड्रामे के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) आखिरकार ट्विटर (Twitter) के नए बॉस बन गए हैं. एलन मस्क और ट्विटर की बीच की डील पूरी हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डील पूरी होने के बाद मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) के साथ-साथ कंपनी के कई बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने ट्वीट में, मस्क ने कंपनी के लिए अपने कुछ लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है-

इस बारे में बहुत सी अटकलें लगाई गई हैं. इसमें से अधिकांश गलत हो गई हैं. मैंने ट्विटर इसलिए लिया क्योंकि सभ्यता के भविष्य के लिए एक सामान्य डिजिटल टाउन स्क्वायर होना जरूरी है, जहां हिंसा का सहारा लिए बिना, स्वस्थ तरीके से अलग-अलग विचारों पर डिबेट की जा सके. मौजूदा समय में इस बात का बहुत बड़ा खतरा है कि सोशल मीडिया अति दक्षिणपंथी और अति वामपंथी आवाजों में बंट जाएगा, जिससे और भी घृणा पैदा होगी और जो हमारे समाज को विभाजित करेगा. ऐसा करने में, संवाद का अवसर खो जाता है.”

सिंक लेकर ट्विटर दफ्तर पहुंचे थे मस्क

बता दें कि एक दिन पहले ही मस्क ट्विटर के दफ्तर में सींक लेकर पहुंचे थे. एलन मस्क ने अपने 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण डील की क्लोजिंग से पहले अपने बायो में "चीफ ट्वीट" लिखा. सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर मुख्यालय सिंक लेकर जाने का वीडियो एक कैप्शन के साथ शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा- "ट्विटर मुख्यालय में प्रवेश -डूबने दो!"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×