ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक मामले में जुकरबर्ग ने मानी गलती, अमेरिकी संसद से मांगी माफी

जुकरबर्ग आज पेश हो सकते हैं अमेरिकी कांग्रेस के सामने

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक डेटा चोरी मामले में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने गलती मानी है. अमेरिकी संसद (कांग्रेस) के सामने लिखित बयान देकर अपनी गलती मानते हुए जुकरबर्ग ने डेटा दुरुपयोग को लेकर माफी मांगी. मार्क ने कहा कि वह फेसबुक पर लोगों के डेटा को सुरक्षित नहीं रख पाने के लिए जिम्मेदार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन की डेटा विश्लेषक कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा फेसबुक के डेटा का दुरुपयोग विवाद को लेकर फेसबुक को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. जुकरबर्ग ने कांग्रेस की एक समिति के सामने कहा-

“हमने अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभाई, जो एक बड़ी गलती थी. मुझे इस पर खेद है. मैंने फेसबुक की शुरुआत की थी. मैं इसका संचालन करता हूं और इसके साथ जो कुछ भी होता है, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं.” 

पेश होंगे अमेरिकी संसद के सामने

जकरबर्ग सांसदों के सामने मंगलवार और बुधवार को पेश भी हो सकते हैं. कांग्रेस के सामने अपना पक्ष रखकर फेसबुक में जनता का भरोसा फिर से बहाल करने की कोशिश करेंगे. उन संघीय नियामकों को टालने की कोशिश करेंगे जो कुछ सांसदों ने सुझाए हैं.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया के दौरान उनके प्रचार अभियान से जुड़ी कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका पर गोपनीय रूप से 8.7 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारी जुटाने का आरोप है. इन आरोपों के बाद जुकरबर्ग की कंपनी विवादों के घेरे में है.

ये भी देखें- फेसबुक के बिना कैसे कटेगी लाइफ? जवाब सुनकर तुरंत LIKE कर देंगे आप

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एप्पल के को-फाउंडर ने फेसबुक अकाउंट बंद किया

विश्व की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के को-फाउंडर स्टीव वोजनियक ने फेसबुक को अलविदा कह दिया है. उन्होंने फेसबुक की प्राइवेसी से जुड़ी खामियों के विरोध में यह फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- अब फेसबुक आपको देगा डाटा लीक होने की पूरी जानकारी

(इनपुटः PTI और IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×