ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nokia के फीचर फोन पर कैशबैक देगी Idea

आइडिया ने की 600 रुपये तक के कैशबैक की पेशकश

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर ने नोकिया के फीचर फोन की खरीद पर 600 रुपये तक का कैशबैक देने का ऐलान किया है.

कंपनी के बयान में कहा गया है कि ये पेशकश नोकिया 105, नोकिया 130 और नोकिया 150 फीचर फोन खरीदने वाले आइडिया ग्राहकों के लिए होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके तहत आइडिया ग्राहकों को 12 महीने तक हर महीने 100 रुपये का ग्रुप रिचार्ज कराना होगा, जिस पर उन्हें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 50 रुपये का ‘टॉकटाइम' कैशबैक के रूप में मिलेगा. इस तरह ग्राहक को 12 महीने में कुल 600 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

कंपनी का कहना है कि उसके सभी नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए ये पेशकश 31 जुलाई तक है. इसके मुताबिक नोकिया 105 की कीमत 999 रुपये, नोकिया 130 की 1599 रुपये और नोकिया 150 की मूल्य 1950 रुपये है.

22 साल बाद Nokia 8110 की वापसी

22 साल बाद नोकिया ने अपना Nokia 8110 मॉडल दोबारा नए अवतार में लॉन्च किया है. यह फीचर फोन केले की तरह है. इसे 'BANANA' फोन भी कहा जा रहा है.

स्पेसिफिकेशन भी जानना जरूरी

  • प्रोसेसर- 1.1 गीगाहर्ट्ज डुअल-कोर क्वालकॉ स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है.
  • कनेक्टिविटी- 4G वीओएलटीई कनेक्टिविटी, हॉटस्पॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो-USB, FM रेडियो
  • कलर- बनाना येलो कलर और ट्रेडिशनल ब्लैक कलर
  • डिजाइन- स्लाइडर, थिक और कर्व
  • सिम- ड्यूअल सिम (माइक्रो+नैनो) सपोर्ट
  • कैमरा- एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, हालांकि इसमें कोई फ्रंट कैमरा नहीं है.
  • डिस्प्ले- 2.45 इंच का डिस्प्ले
  • बैटरी- 1500mAh की बैटरी

भारत में कब होगी लॉन्च

भारतीय बाजार में इसकी कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि ये माना जा रहा है कि ये फोन मई के महीने तक भारतीय बाजार में भी मौजूद होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×