ADVERTISEMENTREMOVE AD

iPhone XS Max बेहतर या फिर सैमसंग गेलेक्सी नोट 9

एपल ने गैलेक्सी नोट 9 का मुकाबला करने के लिए आईफोन का साइज बढ़ाया. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईफोन बड़ा हो गया है. एपल को लगने लगा कि बड़ा है, तो बेहतर है, इसलिए X सीरीज के 3 बड़े iPhone उतार दिए गए. आईफोन XR, XS, XS Max. ये तीनों सालभर पहले लॉन्च हुए X से ज्‍यादा अलग नहीं हैं. लेकिन सबसे बड़ा बदलाव है बड़े साइज की स्क्रीन और ज्यादा कीमत. जाहिर है अब सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 से एपल का सही मुकाबला होगा.

इन दोनों में कौन बेहतर है? अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो नए iPhone X सीरीज में किसी को चुनें या सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को. आइए कई पैमानों पर इसे परखते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ लोग कह सकते हैं कि एपल ने गैलेक्सी नोट 9 का मुकाबला करने के लिए आईफोन का साइज बढ़ाया. वैसे आईफोन XS Max और गेलेक्सी-9 में काफी समानताएं हैं.

लॉन्च

  • आईफोन XS, XR, XS Max- 12 सितंबर 2018
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट- 9 अगस्त 2018

स्क्रीन

  • iPhone XS Max. 6.5 इंच

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 (6.4 इंच)

  • कीमत- अमेरिका में 1,099 डॉलर से शुरू
  • साइज और वजन
  • iPhone XS Max. 208 ग्राम

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 (201 ग्राम)

सैमसंग गैलेक्सी कुछ हल्का है. लेकिन करीब 13 फीसदी मोटा है. इस मोटाई की वजह राइटिंग पेन या एस पेन जो नोट की बॉडी में फिट हो जाती है. आईफोन और सैमसंग नोट-9 के बीच एक्सेसरीज का ही असली फर्क है. सैमसंग में एस-पेन का इस्तेमाल लिखने और नेविगेशन के काम आता है. लेकिन आईफोन में ऐसा कुछ नहीं है.

एपल ने गैलेक्सी नोट 9 का मुकाबला करने के लिए आईफोन का साइज बढ़ाया. 
सैमसंग गेलेक्सी नोट 9
(फोटो: ब्लूमबर्ग)
0

स्क्रीन और डिजाइन

डिजाइन के लिहाज से दोनों में कड़ी टक्कर है. असली फर्क स्क्रीन के डिजाइन को लेकर है. सैमसंग की स्क्रीन में बॉर्डर नहीं है.

फीचर और सिक्योरिटी

एपल और सैमसंग, दोनों में पीछे दो कैमरा लेंस हैं. इनमें एक वाइड एंगल लेंस है, दूसरा टेलीफोटो के लिए है, जो 12 मेगापिक्सेल का है, जिससे दूर की शार्प पिक्चर खींची जा सकती है. बैकग्राउंड में धुंधला इफेक्ट डाला जा सकता है, एकदम प्रोफेशनल कैमरों की तरह.

दोनों कंपनियां कैमरे के मोर्चे में भले एक-दूसरे से बेहतर होने का दावा करें, पर यहां मुकाबला टाई है. कैमरे एक जैसे हैं.

गैलेक्सी नोट 9 में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा आइरिस स्कैनिंग और फेस स्कैनिंग का विकल्प भी दिया गया है. लेकिन एपल में फेस स्कैनिंग का ही विकल्प है. टच आईडी सिस्टम को हटा दिया गया है. एपल की बॉयोमेट्रिक सिक्योरिटी काफी असरदार और सटीक रही है. एपल के मुताबिक iPhone XS Max चेहरे को पहले से ज्यादा तेजी से पहचान लेता है.

एपल ने गैलेक्सी नोट 9 का मुकाबला करने के लिए आईफोन का साइज बढ़ाया. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैमसंग नोट में खासियत है कि इसे डेस्कटॉप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. केबल के जरिए मॉनिटर से कनेक्ट हो सकता है. लैपटॉप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. ब्लू टूथ के जरिए माउस और की-बोर्ड से कनेक्ट किया जा सकता है. ऐसी कई नई बातें इसे अलग बनाती हैं.

परफॉर्मेंस

एपल में ios सॉफ्टवेयर है, जबकि सैमसंग एंड्रॉयड बेस्ड है. इस लिहाज से तुलना काफी मुश्किल है. लेकिन दोनों की टेक्नोलॉजी बहुत दमदार है. इस लिहाज से दोनों फोन लैपटॉप को भी मात दे देते हैं. फिर भी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिहाज से एपल आगे निकल जाता है.

हालांकि स्पीड और कम्प्यूटर की पावर के लिहाज से गैलेक्सी नोट 9 ने आईफोन को टक्कर देने की पूरी कोशिश की है. इसलिए बहुत ज्यादा फर्क नजर नहीं आ रहा है.

कीमत और आपका फैसला

सैमसंग गेलेक्सी नोट- 9 की कीमत 1,000 डॉलर से शुरू होती है, जबकि आईफोन Xs Max 1099 डॉलर से. ज्यादा मेमोरी वाले ऑप्शन में कीमत और बढ़ जाएगी. लेकिन ध्यान रखिए इनमें से कोई भी फोन चुनने से पहले अपनी जरूरतें लीजिए, क्योंकि किसी को सीधे-सीधे विनर नहीं कहा जा सकता.

(इनपुट: ब्लूमबर्ग क्विंट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×