ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gaganyaan Mission के 4 जाबांजों की कहानी: 2 साउथ और 2 यूपी से, अमेरिका में भी गाड़े झंडे

Mission Gaganyaan: भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए चार अंतरिक्षयात्रियों को चुन लिया गया है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए चार अंतरिक्षयात्रियों को चुन लिया गया है. ISRO के मिशन गगनयान (Mission Gaganyaan) के लिए चुने गए इन 4 पायलट के नामों का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 27 फरवरी को घोषणा की. ये हैं कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, कैप्टन अजीत कृष्णन, कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला.

चलिए आपको एक-एक कर इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर

ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर का जन्म 26 अगस्त 1976 को केरल के तिरुवजियाड में हुआ था. नायर NDA के पूर्व छात्र हैं और वायु सेना अकादमी में 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित हो चुके हैं. बालकृष्णन नायर को 19 दिसंबर 1998 को भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में नियुक्त किया गया था.

कैप्टन नायर एक कैट ए फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और टेस्ट पायलट हैं और उनके पास लगभग 3000 घंटे की उड़ान का अनुभव है. उन्होंने Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, हॉक, डोर्नियर, An-32 आदि सहित कई प्रकार के विमान उड़ाए हैं.

वह यूनाइटेड स्टेट्स एयर फोर्स एयर कमांड और स्टाफ कॉलेज में फर्स्ट रैंक होल्डर भी थे. इसके साथ ही वह DSSC, वेलिंगटन और FIS, तांबरम में डीएस भी हैं. कैप्टन नायर ने एक प्रमुख लड़ाकू विमान Su-30 Sqn की कमान भी संभाली है.

ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन

ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन का जन्म 19 अप्रैल 1982 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ. कृष्णन एनडीए के पूर्व छात्र हैं और वायु सेना अकादमी में राष्ट्रपति के स्वर्ण पदक और 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित हैं.

अजीत कृष्णन को 21 जून 2003 को भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में नियुक्त किया गया था. कृष्णन एक फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और टेस्ट पायलट हैं. उनके पास लगभग 2900 घंटे की उड़ान का अनुभव है. उन्होंने Su-30 MKI, MiG-21, MiG-21, Mig-29, जगुआर, डोर्नियर, An-32 आदि सहित विभिन्न प्रकार के विमान उड़ाए हैं.

कृष्णन DSSC, वेलिंगटन के पूर्व छात्र रहे हैं.

कैप्टन अंगद प्रताप

ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप का जन्म 17 जुलाई 1982 को प्रयागराज में हुआ था. अंगद भी एनडीए के पूर्व छात्र रहे हैं. वह 18 दिसंबर 2004 को भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में नियुक्त हुए थे.

अंगद प्रताप एक फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और टेस्ट पायलट हैं और उनके पास लगभग 2000 घंटे की उड़ान का अनुभव है. साथ ही उन्हें Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, जगुआर, हॉक, डोर्नियर, An-32 आदि सहित कई प्रकार के विमान उड़ाने का अनुभव है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला

विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को लखनऊ, यूपी में हुआ था. शुभांशु शुक्ला भी एनडीए के पूर्व छात्र रहे हैं और 17 जून 2006 को भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में नियुक्त हुए थे.

शुभांशु शुक्ला एक फाइटर कॉम्बैट लीडर और एक टेस्ट पायलट हैं, जिनके पास लगभग 2000 घंटे की उड़ान का अनुभव है. उन्होंने Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, जगुआर, हॉक, डोर्नियर, An-32 आदि सहित विभिन्न प्रकार के विमान उड़ाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×