ADVERTISEMENTREMOVE AD

OnePlus6 की सेल शुरू, क्या है फोन की कीमत और खूबियां

17 मई को लंदन में OnePlus6 लॉन्च हुआ और आज उसकी पहली सेल है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कुछ दिन पहले इंडियन मोबाइल फोन मार्केट में एक चीनी कंपनी ने एंट्री ली. नाम OnePlus. सबसे पहले OnePlus ने OnePlus 3 लॉन्च किया, लेकिन देखते ही देखते इस मोबाइल ने आईफोन और सैमसंग जैसे दिग्गजों के मार्केट में रहते हुए अपनी एक अलग जगह बना ली. OnePlus 3 के सक्सेस के बाद कंपनी ने OnePlus 5 और अब OnePlus6 लॉन्च किया है. 17 मई को लंदन में OnePlus6 लॉन्च हुआ और आज उसकी पहली सेल है.

भारत में OnePlus6 की सेल सोमवार 12 बजे से शुरू हो गई है. ये फोन आपको ईकॉमर्स कंपनी अमेजन पर मिलेगा. लेकिन ये सेल सिर्फ अमेजन के प्राइम मेंबर्स के लिए खास तौर पर रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्केट में कोई फोन लॉन्च होता है, तो सबसे पहले उसकी कीमत और फीचर जानने की उत्सुकता होती है. तो आइए बताते हैं क्या है इसमें खास और कितनी है इसकी कीमत?

कीमत

अगर कीमत की बात करें तो इस OnePlus6 दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ है. एक 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट में तो दुसरा 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ.

  • 6जीबी रैम - 34,999 रुपये
  • 8जीबी रैम - 39,999 रुपये

अब बात फीचर की

कैमरा

बात सबसे पहले बात इसके यूएसपी, मतलब यूनिक सेलिंग पॉइंट की, जो है इसका डुअल लेंस कैमरा. ड्यूल कैमरा सेटअप में मेन रियर कैमरा 16 मेगापिक्सेल और सेकेंडरी रियर कैमरा 20 मेगापिक्सेल का है. इसमें Sony IMX519 सेंसर है. साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है.

इसके अलावा अल्ट्रा स्लो मोशन वीडियो ऑप्शन भी इस फोन की खासियत है. सुपर स्लो मोशन में 480 फ्रेम्स प्रति सेकेंड के हिसाब से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. OnePlus 6 इकलौता ऐसा फोन है जिसमें ये फीचर मौजूद है.

प्रोसेसर

फोन की स्पेसिफिकेशंस की बात की जाएं तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845एसओसी है. साथ में 4जेबी और 8 जीबी का रैम भी मौजूद है. फोन यूएसबी टाइप सी पोर्ट से चार्ज होगा. ऑडियो कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm है.

साथ ही 4 जीबी वाले वैरिएंट में 64 जीबी और 8 जीबी वाले वैरिएंट में 128 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है.

बैटरी

बाकी चीनी मोबाइल की तरह इसका बैटरी बहुत ज्यादा मजबूत तो नहीं दिखता है, क्‍योंकि इसमें सिर्फ 3300 एमएएच की बैटरी है. साथ में डैश चार्जर भी मिलेगा.

तीन रंगों में OnePlus 6 बिखेरेगा रंग

इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है

  • Mirror Black
  • Midnight Black
  • Silk White

Marvel Avengers

इसके अलावा OnePlus 6 के Marvel Avengers Limited edition को 5 जून से 44,999 रुपए की कीमत के साथ सेल के लिए पेश किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2,000 रुपए का कैशबैक

आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से इस फोन को खरीदने वाले अमेजन प्राइम मेंबर्स को 2,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है. लेकिन ये ऑफर सोमवार 12 बजे दिन से लेकर रात के 11 बजकर 59 तक ही वैलिड होगा.

लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो अमेजन के अलावा OnePlus ने 8 शहरो में अपने पॉप-अप स्टोर्स को सेट किया है जो कि 3:30PM से 8:00PM तक ओपन किए जाएंगे. मुंबई, पुणे, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, और बेंगलुरू जैसे बड़े शहरों में मिलेगा.

ये भी पढ़ें- YouTube में भी मिलेगा Incognito Mode का फीचर, जानिए फायदे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×