गूगल क्रोम में इनकॉग्निटो मोड की तर्ज पर अब जल्द ही यूट्यूब में भी इस फीचर को यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा. इनकॉग्निटो मोड में ब्राउजिंग करने पर क्रोम में ब्राउजिंग हिस्ट्री सेव नहीं होती.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल यूट्यूब के लिए इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है और आने वाले दिनों में ये फीचर सभी के लिए उपलब्ध होगा.
क्या है इन्कॉग्निटो मोड
आम तौर पर गूगल क्रोम में ब्राउजिंग करने पर विजिट किये गए हर एक पेज का लेखा-जोखा क्रोम हिस्ट्री में सेव होता रहता है. ये हिस्ट्री कोई भी देख सकता है कि आपने अपनी ब्राउजिंग के दौरान किस-किस साइट और पेज पर विजिट किया. लेकिन इन्कॉग्निटो मोड में ब्राउजिंग करने पर ये हिस्ट्री सेव नहीं होती.
वीडियो ब्राउजिंग रहेगी सीक्रेट
फिलहाल एंड्रॉयड ऐप के लिए यूट्यूब पर इनकॉग्निटो मोड की टेस्टिंग की जा रही है. यानी इस मोड में यूट्यूब के वीडियो देखने पर यहां हिस्ट्री सेव नहीं होगी. यूट्यूब ने कुछ यूजर के लिए इनकॉग्निटो मोड का अपडेट जारी किया है, जो यूजर की सर्च हिस्ट्री को सेव नहीं करेगा. इससे आपकी सर्चिंग हमेशा सीक्रेट बनी रहेगी. अगर टेस्टिंग कामयाब रहा तो जल्द ही यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा.
यूट्यूब आपकी सर्च हिस्ट्री के आधार पर आपको वीडियो सजेस्ट करता है. लेकिन कई बार आप सजेस्टेड वीडियो नहीं देखना चाहते हैं. यूट्यूब के ऐल्गोरिद्म के हिसाब से आपके सर्च बिहेवियर के आधार पर लगातार वीडियो दिखाए जाते हैं. जैसे ही आप इनकॉग्निटो मोड इस्तेमाल करेंगे, तो आपको आपके बिहेवियर के हिसाब से वीडियोज न तो सजेस्ट किए जाएंगे और न ही वहां दिखेंगे.
ऐसे करें इस्तेमाल
टेस्टिंग पूरी होने के बाद आपको यूट्यूब ऐप में दाईं तरफ अकाउंट पर क्लिक करना होगा. यहां से टर्न ऑन इन्कॉग्निटो मोड का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां आपको इन्कॉग्निटो का वैसा ही 'स्पाई' आइकॉन दिखाई देगा, जैसा गूगल क्रोम ब्राउजर में दिखता है. इस आईकॉन पर टैप करके आप इन्कॉग्निटो मोड में यूट्यूब इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें - 15 हजार के अंदर बढ़िया स्मार्टफोन कौन-सा? ये रहे बेस्ट ऑप्शन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)