ADVERTISEMENTREMOVE AD

Threads को Twitter ने क्यों दी लीगल एक्शन की धमकी? आईडिया चुराया या दोनों अलग?

Twitter के मालिक एलन मस्क ने कहा, "प्रतिस्पर्धा करना ठीक है लेकिन चीटिंग करना नहीं."

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मेटा (Meta) के इंस्टाग्राम (Instagram) ने ट्विटर (Twitter) जैसा ही एक एप- थ्रेड्स (Threads) लॉन्च किया है जिसे अब तक 3 करोड़ लोगों ने डाउनलोड कर लिया है.

लेकिन अब, थ्रेड्स के प्रतिद्वंदी ट्विटर के मालिक एलन मस्क इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कर रहे हैं और उन्होंने थ्रेड्स पर कई आरोप भी लगाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर ने मेटा पर क्या आरोप लगाए हैं

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि, थ्रेड्स लगभग ट्विटर जैसा ही है. एक विदेशी समाचार वेबसाइट semafor के मुताबिक, ट्विटर के एटर्नी एलेक्स ने मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग को भेजे एक पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा कि, थ्रेड्स बनाने के लिए "ट्विटर के ट्रेड सीक्रेट और अन्य इंटेल रिसोर्स का व्यवस्थित, जानबूझकर और गैरकानूनी दुरुपयोग किया गया है."

दरअसल मेटा को लिखे पत्र में आरोप लगाए गए कि, मेटा ने थ्रेड्स बनाने के लिए ट्विटर के कई सारे पूर्व कर्मचारियों को नौकरी पर रखा था ताकि ट्विटर जैसा ही एप बनाया जा सके.

जब बीबीसी ने इस मुद्दे पर ट्विटर के मालिक एलन मस्क से बात की तो उन्होंने कहा कि, "प्रतिस्पर्धा करना ठीक है लेकिन चीटिंग करना नहीं." वहीं मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा कि, थ्रेड्स की इंजीनियरिंग टीम में कोई भी ट्विटर का पूर्व कर्मचारी नहीं हैं.

0

थ्रेड्स और ट्विटर: कितने समान-कितने जुदा? 

Twitter के मालिक एलन मस्क ने कहा, "प्रतिस्पर्धा करना ठीक है लेकिन चीटिंग करना नहीं."

थ्रेड्स और ट्विटर: कितने समान-कितने जुदा? 

(फोटो- क्विंट हिंदी)

Twitter के मालिक एलन मस्क ने कहा, "प्रतिस्पर्धा करना ठीक है लेकिन चीटिंग करना नहीं."

थ्रेड्स और ट्विटर: कितने समान-कितने जुदा? 

(फोटो- क्विंट हिंदी)

मालिक

थ्रेड्स के मालिक मार्क जकरबर्ग हैं और ट्विटर के एलन मस्क हैं

कैरेक्टर की सीमा

थ्रेड्स में एक पोस्ट में 500 कैरेक्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है और ट्विटर में 280*

लिंक्स

थ्रेड्स के पोस्ट में लिंक लगाई जा सकती है और ट्विटर के पोस्ट में भी

फोटो

थ्रेड्स में फोटो पोस्ट किए जा सकते हैं और ट्विटर में भी

वीडियो

थ्रेड्स में 5 मिनट का वीडियो शेयर किया जा सकता है और ट्विटर में 2 मिनट 20 सैकेंड* का वीडियो पोस्ट किया जा सकता

वेरिफिकेशन

थ्रेड्स में इंस्टाग्राम के जरिए प्रोफाइल को वेरिफाई करवाया जा सकता है और ट्विटर में वेरिफिकेशन* की सुविधा फ्री में उपलब्ध नहीं है

डिलीट

थ्रेड्स पोस्ट को डिलीट करने की सुविधा देता है और ट्विटर भी

एडिट

थ्रेड्स में पोस्ट को एडिट करने की सुविधा नहीं है और ट्विटर में भी फ्री में उपलब्ध नहीं* है

डायरेक्ट मैसेज

थ्रेड्स में किसी को भी डायरेक्ट मैसेज नहीं किया जा सकता और ट्विटर में डायरेक्ट मैसेज किया जा सकता है

ट्रेंड्स

थ्रेड्स में ट्रेंड्स या ट्रेंडिंग का कोई सेक्शन नहीं है और ट्विटर में ट्रेंडिंग स्टोरी देख सकते हैं

हैशटैग

थ्रेड्स में हैशटैग का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता और ट्विटर में हैशटैग के इस्तेमाल की सुविधा है

(*ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब (पेमेंट) कर वेरिफिकेशन करवाया जा सकता है, एडिट हो सकता है और बड़ा पोस्ट और वीडियोज भी डाले जा सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×