ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter ने 30 करोड़ यूजर्स से पासवर्ड बदलने को कहा, क्या है डर?

फेसबुक का बाद ट्विटर भी कैंब्रिज एनालिटिका से संबंधित डेटा लीक मामले में घिरी हुई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कई सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को दुनियाभर के अपने 33 करोड़ यूजर्स से अपना पासवर्ड बदलने को कहा है. कंपनी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यूजर्स से ऐसा करने को कहा.

ट्विटर के मुताबिक, उनके सॉफ्टवेयर में बग पाए जाने की वजह से यूजर्स को ऐसा करने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि, ट्विटर ने भरोसा दिया है कि बग को ठीक कर दिया गया है और सभी यूजर्स के अकाउंट सुरक्षित हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से बयान जारी कर कहा-

“हाल ही में हमें इंटरनल लॉग में पहले से तय पासवर्ड में एक बग की शिकायत मिली है. हालांकि, हमने उस बग को ठीक कर दिया है और इस दौरान हमें किसी तरह के दुरुपयोग और किसी के डेटा में कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली. लेकिन हम एहतियातन अपने सभी यूजर्स से गुजारिश करते हैं कि वे एक बार अपना पासवर्ड जरूर बदल लें.”

ट्विटर के चीफ एग्जेक्यूटिव जैक डोरसे ने भी ट्वीट कर इसी बात की जानकारी दी है. ट्विटर के मुताबिक, यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए ये सलाह दे गयी है. ट्विटर के ब्लॉग के मुताबिक, बग होने की वजह से हैशिंग प्रोसेस शुरू होने से पहले इंटरनल कंप्यूटर में पासवर्ड लिखा जा रहा था, जो एक बड़ी गड़बड़ी थी. ट्विटर ने इस गलती के लिए माफी भी मांगी है.

0

ट्विटर पर भी डेटा लीक का आरोप

बता दें कि सोशल मीडिया साइट ट्विटर भी कैंब्रिज एनालिटिका से संबंधित डेटा लीक मामले में घिरी हुई है. संडे टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैंब्रिज एनालिटिका के लिए टूल्स बनाने वाले एलेक्सेंडर कोगन ने साल 2015 में ट्विटर से डेटा खरीदा था. कोगन ने 'ग्लोबल साइंस रिसर्च' की स्थापना की थी. इस इकाई को ट्विटर के आंकड़े हासिल हो जाते थे. हालांकि, कोगन ने मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने इस सूचना का इस्तेमाल सिर्फ ‘ब्रैंड रिपोर्ट’ तैयार करने और ‘सर्वे एक्सटेंडर टूल्स’ के लिए किया और ट्विटर की नीतियों का बिलकुल भी उल्लंघन नहीं किया.

फेसबुक ने किया था डेटा लीक

ब्रिटेन की राजनीतिक सलाहकार कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका करीब 8.7 करोड़ फेसबुक प्रयोगकर्ताओं के डेटा का इस्तेमाल बिना उनकी जानकारी के करने के लिए विवादों के घेरे में आई थी. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपनी गलती मानते हुए कहा था कि 8.7 करोड़ यूजर्स का डेटा अनुचित तरीके से कैंब्रिज एनालिटिका को दिया गया.

ये भी पढ़ें - फेसबुक डेटालीक पर घिरी कैंब्रिज एनालिटिका हो सकती है बंद,ये है वजह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×