ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter: ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे 8 डॉलर, कैसे काम करेगा ट्विटर ब्लू?

Twitter Blue Tick पाने के लिए ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करना पड़ेगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

44 बिलियन डॉलर की डील पूरी करने बाद ट्विटर (Twitter) का मालिकाना हक एलन मस्क (Elon Musk) के हाथ में आ गया है. पब्लिक कंपनी ट्विटर अब स्टॉक मार्केट लिस्टिंग से हट जाएगी और एक प्राइवेट कंपनी बन जाएगी.

लेकिन अब मस्क ने ऐलान किया है कि वह ट्विटर के वेरिफिकेशन (Verification) सिस्टम को बदल रहे हैं और हर वेरिफाइड यूजर फीस देने के बाद ही ब्लू टिक (Blue Tick) दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलन मस्क ने क्या कहा?

  • एलन मस्क ने एक ट्वीट में बताया कि ब्लू टिक अब केवल उस यूजर को मिलेगा जो ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करेगा. इसकी सब्सक्रिप्शन फीस 8 डॉलर (660 रुपये) प्रति माह होगी.

  • ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने वालों को और भी फायदे मिलेंगे. जैसे विज्ञापन की संख्या आधी हो जएगी, ट्वीट पर रिप्लाय करने, मेंशन और सर्च को लेकर प्राथमिकता दी जाएगी. इस फीचर के बारे में अभी विस्तार से नहीं बताया गया है कि किस तरह से प्राथमिकता दी जाएगी.

  • ट्विटर ब्लू के सदस्य लंबे वीडियो और ऑडियो भी पोस्ट कर पाएंगे (फिलहाल 10 मिनट से लंबा वीडियो ट्विटर पर साझा नहीं किया जा सकता). इससे ट्विटर कंटेंट क्रिएटर को भी आकर्षित करेगा.

  • मस्क ने कहा- ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन फीस हर देश में अलग अलग हो सकती है. इससे पता चलता है कि भारत में यह 8 डॉलर प्रति माह से कम फीस ली जा सकती है.

  • पब्लिक फिगर के लिए उनके नाम के नीचे एक सैकेंडरी टैग भी होगा. माना जा रहा है कि ट्विटर के प्रतिष्ठित यूजर्स को ब्लू टिक के अलावा ये टैग मिलेगा.

पहले कैसा था वेरिफिकेशन सिस्टम?

अब तक वेरिफिकेशन प्रोसेस किसी यूजर के लिए फ्री था और एक आवेदन देने पर ट्विटर द्वारा वेरिफाय किया जाता था. अगर ट्विटर आवोदन खारिज कर दे तो 30 दिन बाद फिर से आवेदन भेज कर वेरिफाय हो सकता था. लेकिन अब नई व्यवस्था में ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए पैसा वसूल कर रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×