ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट्स को रोकने के लिए कई तरीकों पर काम कर रहे हैं. ट्विटर पर उनके द्वारा हाल ही में की गई घोषणा भी इसी से संबंधित है. फिलहाल ट्विटर सब्सक्रिप्शन लॉन्च करने की वजह से कई फेक अकाउंट्स वेरिफाइ हो गए हैं जिसकी वजह से ट्विटर पर कई समस्याएं दिख रही हैं.
ट्विटर जल्द ही कॉर्पोरेट जगत की कंपनियों को उनसे जुड़े ट्विटर अकाउंट्स की पहचान करने में सक्षम करेगा. मस्क ने इसे लेकर 13 नवंबर को एक ट्वीट किया है. मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि, "जल्द ही रोल आउट हो रहा है, ट्विटर कंपनियों को यह पहचानने में सक्षम करेगा कि कौन से अन्य ट्विटर अकाउंट वास्तव में उनसे जुड़े हैं."
हालांकि मस्क ने अपने ट्वीट में यह नहीं बताया कि ये सर्विस कैसे काम करेगी.
फिलहाल ट्विटर पर क्या गड़बड़ियां चल रही हैं?
अब ट्विटर ने वेरिफिकेशन (ब्लू टिक) के लिए 8 डॉलर प्रति माह वसूलने की योजना शुरू की थी लेकिन उसके बाद ट्विटर पर आई फेक अकाउंट की बाढ़ ने एलन मस्क को हिला दिया और उन्होंने 8 डॉलर ब्लू टिक सर्विस को रोक दिया.
8 डॉलर में कई लोगों ने मनचाहे नाम पर ब्लू टिक मिल गया. किसी ने पेप्सी का फेक अकाउंट बना दिया और उस पर लिखा कोक ज्यादा बेहतर है.
यही नहीं फेक अकाउंट्स की बाढ़ में किसी ने टेस्ला तक का फेक अकाउंट बना लिया.
ट्विटर पर सबसे ज्यादा इस तस्वीर की चार्चा हुई जिसमें जीसस क्राइस्ट के नाम से बने फेक अकाउंट को ब्लू टिक मिला हुआ है. वहीं नेस्ले का फेक अकाउंट भी देखा गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)