ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp इस्‍तेमाल करते हैं, तो इन 6 खास फीचर के बारे में जान लें

WhatsApp के इन फीचर के बारे में शायद आप अनजान होंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है. लेकिन इसमें बहुत से ऐसे फीचर है, जिनके बारे कम ही लोगों को जानकारी है. ये फीचर आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.

वॉट्सऐप के मुताबिक, रोजाना whatsApp इस्तेमाल करने वालों की संख्या दुनियाभर में 450 मिलियन से भी ज्यादा है. हर दिन वॉट्सऐप पर 2 अरब मिनट वीडियो और ऑडियो कॉल किया जाता है. जरूरत के मुताबिक वॉट्सऐप लगातार नए-नए फीचर जोड़ता रहता है.

जानें कुछ ऐसे ही फीचर के बारे में, जिनसे शायद आप अब तक अनजान होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे हटाएं ब्लू टिक

वॉट्सऐप चैट पर ब्लू टिक का मतलब होता है कि हमने किसी के भेजे हुए मैसेज को पढ़ लिया है. लेकिन इस फीचर को हटाया भी जा सकता है. इसके बाद चैट के मैसेज पढ़े जाने के बाद भी ब्लू टिक नहीं आएगा.

इसके लिए Settings > Account > Privacy पर जाकर Read Receipts को Disable करना होगा.

लेकिन याद रखने वाली बात है कि ऐसा करने के बाद हमारे भेजे हुए मैसेज पर भी ब्लू टिक नहीं दिखेगा. भले ही सामने वाले हमारा मैसेज पढ़ लिया हो.

मैसेज और वीडियो का गूगल ड्राइव पर बैकअप

आप अपने वॉट्सऐप के सभी मैसेज और मीडिया को गूगल ड्राइव में स्टोर कर सकते हैं. इसके बाद कभी भी जरूरत पड़ने पर सभी मैसेज और मीडियो को रिस्टोर कर सकते हैं. इसके लिए Setting>Chat>Backup पर जाकर बैकअप फीचर इनेबल करना होगा.

अगर आप एंड्रॉयड फोन स्विच करते हैं या नया फोन लेते हैं, तो आप वॉट्सऐप के सभी चैट और मीडिया को आसानी से रिस्टोर कर सकते हैं.

वॉट्सऐप पर जरूरी मैसेज ऐसे करें सेव

वॉट्सऐप पर किसी चैट या ग्रुप से खास मैसेज को अलग जगह पर आसानी से सेव किया जा सकता है. स्‍टार मैसेज फीचर के जरिए ये इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने किसी खास मैसेज को हाइलाइट और पिन कर सकते हैं, जिससे बाद में तुरंत देख सकते हैं.

मैसेज को स्टार करने के लिए पहले उस पर टैप और होल्ड करें. स्‍क्रीन के ऊपर दिख रहे स्‍टार आइकन पर क्लिक करें. फिर उस खास मैसेज को देखने के लिए व्हाट्सऐप के होमपेज पर मेनू पर जाकर स्‍टार मैसेज पर क्लिक करें.

अपना सटीक लोकेशन भेजें

वॉट्सऐप का सटीक लोकेशन फीचर आने के बाद अब किसी को अपना एड्रेस (पता) बताने की जरूरत नहीं है. वॉट्सऐप से सीधे अपनी सटीक लोकेशन भेज सकते हैं. सामने वाला शख्स उस लोकेशन पर क्लिक करके गूगल ड्राइव की मदद से सीधे आपके पास आ जाएगा. यहीं नहीं, अपनी लाइव लोकेशन भी किसी को भेजी सकती है.

लोकेशन भेजने के लिए पहले वॉट्सऐप पर चैट ओपन करें. नीचे अटैचमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, वहां लोकेशन का ऑप्शन आएगा. इस फीचर के इस्तेमाल के लिए जीपीएस इनेबल करना अनिवार्य है.

0

फेवरेट चैट को होमस्क्रीन शॉर्टकट बनाएं

अगर आप किसी रिश्तेदार या दोस्त के साथ ज्यादा चैट करते हैं, तो उस दोस्त या ग्रुप को स्मार्टफोन पर शॉर्टकट आइकन बना सकते हैं, फिर आइकन टैप करके सीधे चैट कर सकते हैं.

वॉट्सऐप में जिस नाम या ग्रुप का शॉर्टकट बनाना चाहते हैं, उस पर लंबा प्रेस कीजिए. फिर सेटिंग के ऑप्शन पर जाकर Add conversation shortcut पर क्लिक करें. अब इसका आइकन होमस्‍क्रीन पर दिखाई देगा. आप इस पर टैप करके सीधे चैट पर जा सकते हैं.

‘Delete For Everyone’

कई बार हम वॉट्सऐप पर गलती से गलत व्यक्ति या ग्रुप को मैसेज भेज देते हैं. इस भूल को सुधारने के लिए ‘Delete For Everyone’ का फीचर है. इस फीचर का इस्‍तेमाल करके आप भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं और यह रिसीवर के वॉट्सऐप से भी डिलीट हो जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×