ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp ने 2018 में इन मोबाइल फोन पर काम करना बंद कर दिया है

दिसंबर 2018 के बाद नोकिया S40 पर नहीं चलेगा WhatsApp  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोबाइल मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने नए साल से कई स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर दिया है. एक जनवरी से 'ब्लैकबेरी ओएस', 'ब्लैकबेरी 10', 'विंडोज फोन 8.0' और दूसरे किसी पुराने प्लेटफॉर्म पर ये मैसेजिंग ऐप काम नहीं कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
 दिसंबर 2018 के बाद नोकिया S40 पर नहीं चलेगा WhatsApp  
दिसंबर 2018 के बाद नोकिया S40 पर नहीं चलेगा WhatsApp  
(फोटो: क्विंट हिंदी)

कंपनी के एक प्रवक्ता ने वेबसाइट के सर्पोट नोट में लिखा, "ये प्लेटफॉर्म हमें वो क्षमता नहीं देते हैं, जिनकी हमें ऐप के फीचर को अपडेट करने के लिए भविष्य में जरूरत होती है."

अगर आप इन प्लेटफॉर्म (ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, विंडोज फोन 8.0) पर आधारित किसी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो हम आपको सलाह देते हैं कि नए ओएस वर्जन में अपग्रेड कर लें. या फिर एंड्रॉयड ओएस 4.0 प्लस, आइफोन आईओएस 7 प्लस, विंडोज फोन 8.1 प्लस पर चलनेवाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करें, ताकि आप अपना वॉट्सऐप लगातार इस्तेमाल कर सकें.
प्रवक्ता, Whatsapp

इन प्लेटफॉर्म (ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, विंडोज फोन 8.0) पर पुराने यूजर्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं, लेकिन किसी नए हैंडसेट पर नया वॉट्सऐप अकाउंट या मौजूदा अकाउंट का री-वेरिफिकेशन नहीं कर पाएंगे.

0

वॉट्सऐप ने कहा, "इन प्लेटफॉर्म के कई फीचर किसी भी समय काम करना बंद कर सकते हैं."

रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल 2019 से नोकिया S40 पर भी वॉट्सऐप काम काम करना बंद कर देगा. इसके अलावा, 1 फरवरी 2020 से ये ऐप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर भी काम नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें- Whatsapp ‘ग्रुप एडमिन’ को मिलेगा पोस्ट रोकने का अधिकार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×