ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां 1984 में गठित हुई बहुजन समाज पार्टी को 2022 के यूपी चुनाव में केवल एक सीट नसीब हुई है. 2007 में मायावती ने बहुमत के साथ सरकार बनाई थी, उसके बाद इस पार्टी ने सत्ता का चेहरा नहीं देखा, वोट शेयर के मामले में जरूर मायावती की स्थिति बुरी नहीं थी लेकिन इस चुनाव में सीट एक मिली है और वोट शेयर 12.88 फीसदी.
लेकिन बीजेपी से इस हार का सारा ठीकरा मायावती ने मुस्लिम वोटर्स पर फोड़ दिया है. अब ये कितना उचित है, मायावती की मीडिया से चिढ़ और मीडिया पर आरोप कितना सही है और आगे मायावती की पॉलिटिक्स को लेकर क्या इंपोर्टेंट सवाल हैं इसी पर बात करेंगे आज के एपिसोड में.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)