ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के सीएम नहीं बचा पाए अपनी सीट

पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से इससे पहले दो बार चुनाव जीत चुके हैं. इस बार वो भुवन कापड़ी के खिलाफ अपनी सीट हार गए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उत्तराखंड के सीएम पद पर रहते हुए खटीमा सीट से चुनाव लड़े थे, इस वजह से यह सीट इस बार हॉट सीट में शामिल हो गई थी. उनका मुकाबला कांग्रेस के भुवन कापड़ी से था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में फिर से कुर्सी पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी. लेकिन, उनकी मेहनत रंग नहीं लाई. वो बीजेपी प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी से चुनाव करीब 6579 वोटों से चुनाव हार चुके हैं.

उत्तराखंड चुनाव नतीजों पर ताजा अपडेट यहां पढ़ें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके पहले खटीमा सीट से ही जीत चुके हैं दो बार चुनाव

बता दें कि पुष्कर सिंह धामी इसी सीट से 2012 और 2017 में भी चुनाव जीत चुके हैं. 45 साल के धामी के नाम उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के सीएम का भी रिकॉर्ड है. 1975 में जन्मे धामी RSS से कार्यकर्ता के तौर पर जुड़े थे. इसके बाद वो ABVP से भी जुड़े. जहां से उनके राजनैतिक करियर की शुरुआत हुई.

1975 में जन्मे धामी ने लॉ की पढ़ाई की है. और वो राज्य के कुमाऊं मंडल से आते हैं.

धामी से पहले कांग्रेस का कब्जा था खटीमा सीट पर

उत्तराखंड के यूपी से अलग होकर अलग राज्य बनने के बाद से यहां 4 बार चुनाव हो चुके थे. 2022 चुनाव पांचवा चुनाव है. इसके पहले यहां 2002 और 2007 में कांग्रेस का कब्जा था. कांग्रेस की तरफ से तब एडवोकेट गोपाल सिंह राणा ने चुनाव जीता था. हालांकि धामी ने आकर उनकी जीत पर ब्रेक लगा दी. और 2012 और 2017 में यहां से लड़कर विधायक सीट अपने नाम की थी.

0

कौन हैं पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ जीतने वाले भुवन चंद्र कापड़ी

कापड़ी को कांग्रेस में जुलाई में हुए फेरबदल में प्रदेश के युवा कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी. 2017 के चुनावों के दौरान भी कापड़ी ने धामी को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि, तब धामी सिर्फ 2709 वोटों से हारे थे. उनके समर्थन में कांग्रेस के कई स्टार प्रचारकों ने प्रचार भी किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें