1 जुलाई से देशभर में GST लागू हो चुका है. इस समय सबके मन में ऐसे ही कुछ सवाल हैं:
- इस समय क्यों लागू हुआ GST?
- महंगाई पर GST का क्या असर होगा?
- क्या GST से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा?
- GST से जीडीपी पर क्या असर पड़ेगा ?
- नोटबंदी और GST का भी कोई कनेक्शन है ?
- डिजिटल इंडिया पर GST का क्या असर होगा?
- 1 टैक्स की बात करके अनेक टैक्स क्यों?
- आने वाले दिनों में GST में बदलाव हो सकते हैं?
- GST में आर्थिक तर्क पर राजनीतिक समझौते कैसे भारी पड़ा है?
इन सारे सवालों के जवाब द क्विंट के संपादकीय निदेशक संजय पुगलिया से जानिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)