ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल की ग्रैंड अम्मा, 96 की उम्र में बनीं टॉपर, CM से मिला सम्मान 

जब जागो तब सवेरा...केरल की कार्तियानी अम्मा ने पेश की मिसाल 

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

जब जागो तब सवेरा..केरल की कार्तियानी अम्मा ने मिसाल पेश की है. 96 साल की कार्तियानी अम्मा ने केरल में साक्षरता परीक्षा में 98% लाकर टॉप किया है.

कार्तियानी अम्मा ने केरल साक्षरता मिशन के 'अक्षरालाक्षम' साक्षरता कार्यक्रम में 100 में से 98% मार्क्स लाए हैं. वो इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाली सबसे बुजुर्ग महिला थीं. इस परीक्षा में लगभग 43 हजार कैंडिडेट ने हिस्सा लिया था.

1 नवंबर को मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने उन्हें योग्यता सर्टिफिकेट से सम्मानित किया .

कार्तियानी अम्मा की पढ़ने की ललक अभी खत्म नहीं हुई है. उनकी इच्छा है कि वो जबतक जिंदा रहें पढ़ती रहें. वो 10वीं की परीक्षा पास करना चाहती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×