ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसिड अटैक से लड़ने वाली लक्ष्मी ने की #TalkingStalking की तारीफ

स्टॉकिंग की शिकार लड़कियों को ये चार बातें जरूर जाननी चाहिए

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

29 साल की लक्ष्मी एसिड अटैक से लड़कर खड़ी हुई हैं. 22 अप्रैल 2005 में एक शख्स ने लक्ष्मी के चेहरे पर एसिड फेंक दिया था. लक्ष्मी बताती हैं कि हमले के बाद ढाई महीने अस्पताल में बिताने के बाद, जब वो वापस लौटी, तो घर के सारे शीशे छिपा लिए गए. ताकि वो अपना चेहरा न देख सकें. लेकिन एक दिन, उन्होंने अपना चेहरा देख लिया.

क्विंट ने बहादुर लक्ष्मी से मुलाकात की. स्टॉकिंग की शिकार होने वाली लड़कियों को चार बड़ी चीजें जानना जरूरी है. लक्ष्मी वही अहम बातें बता रही हैं.

मायने नहीं रखता कि आप क्या पहनती हैं

लक्ष्मी कहती हैं कि कुछ लोग लड़कियों को गलत नजर से देखते हैं क्योंकि उनकी सोच ही वैसी होती है. ये मायने नहीं रखता कि आपने किस तरह के कपड़े पहन रखे हैं. छोटे या बड़े कपड़ो की बात नहीं होती.

28 दिनों की बच्ची का रेप हो जाता है. उसने कितने छोटे कपड़े पहन रखे थे या उसे इस बारे में क्या मालूम? आपका नजरिया क्या है. आपने जिस नजर से देख रहे हैं, वो नजर छोटी होती है.
लक्ष्मी, रेप पीड़िता

वो सपने नहीं मार सकता

लक्ष्मी जॉब करना चाहती थीं. एसिड अटैक से पहले 19 अप्रैल 2015 को लक्ष्मी के पास उस शख्स ने मैसेज करके प्यार का इजहार किया था. लेकिन लक्ष्मी ने कोई जवाब नहीं दिया था. अगले दिन शख्स फोन करके पूछता है, "लक्ष्मी आप अपने सपने पूरा करना चाहती हो न, अपने मां बाप का सपना पूरा करना चाहती हो न?" लक्ष्मी ने कहा 'हां'. ये सुनकर लड़के ने फोन काट दिया. फिर अगले दिन एसिड अटैक की वारदात हो गई.

आज लक्ष्मी इतनी मशहूर हैं कि वो करोड़ों लोगों की प्रेरणा हैं. उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. लक्ष्मी कहती हैं कि कोई भी आपके सपने नहीं मार सकता, आप सपने कभी भी पूरे कर सकते हैं.

ये आपकी गलती नहीं है

लक्ष्मी बताती है कि गलती किसी की भी हो, आपके पास हमेशा न कहने का अधिकार होता है.

जिस चेहरे को आप देख रहे हैं वो 2005 और 2009 के बीच 7 सर्जरी के बाद हुआ है. कई महिलाओं के 70-80 ऑपरेशन होते हैं. कौन इतना दर्द सहना चाहेगा?
लक्ष्मी, एसिड अटैक पीड़िता

लक्ष्मी कहती हैं कि कोई लड़का आपके पीछे पड़ा है, तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है.

आवाज उठाओ और लड़ो

अगर, कोई दूसरी लक्ष्मी नहीं चाहते हो या दामिनी, तो अपने अंदर के डर को मारो. अगर कोई तुम्हें प्रताड़ित कर रहा है तो अपने परिवार को बताओ. अगर वो मदद न करें तो टीचर के पास जाओ. अगर वहां से भी मदद न मिले तो उनके पास जाओ जो इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं. कोई न कोई आपकी जरूर मदद करेगा.
लक्ष्मी, एसिड अटैक पीड़िता

लक्ष्मी ने क्विंट के #TalkingStalking कैंपेन की तारीफ की और सभी से इसका समर्थन करने की अपील भी. इस कैंपेन का मकसद स्टॉकिंग को गैर-जमानती अपराध बनवाना है.

ये स्‍टोरी पहली बार TheQuint पर छापी गई थी

ये भी पढ़ें- #TalkingStalking: फोटोशॉप से नग्न तस्वीर बना ब्लैकमेल करता था वो

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×